गर्मी में बच्चो के शरीर पर कौनसे तेल से मालिश करे।
Translated to English
Massage the oil with which oil on the body of the children in summer.

Created by
Updated on Mar 10, 2019

Answer:
बच्चे का मसाज किस तेल से करना सही रहेगा
आपका शिशु जब 2 हफ्ते का हो जाए तब आप तेल या किसी लोशन से मालिश करना शुरू कर सकती हैं। आप शिशु को नहलाने से पहले नारियल के तेल या ओलिव ऑयल से मसाज कर सकती हैं। मसाज करने के बाद तकरीबन आधा घंटा आपको इंतजार करना चाहिए इसके बाद ही बच्चे को नहलाएं। सर्दी के मौसम में आप तिल के तेल या सरसो के तेल से शिशु की मालिश करें। आप अगर चाहें तो इसमें लहसुन की कलियां या थोड़ी मात्रा में अजवायइन मिलाकर मालिश कर सकती हैं। ये आपके शिशु को सर्दी और कफ से बचाने में कारगर साबित हो सकता है। अगर आप कोई भी बेबीकेयर प्रोडक्ट यूज करती हैं और उसके बाद अगर शिशु को चकत्ते या अन्य तरह की समस्याएं हो जाती हैं तो आपको तत्काल उस ब्रांड को बदल देना चाहिए। कुछ और जानकारी के लिए इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें: क्या हैं मालिश के फायदे बच्चे के लिए? और ये सावधानी बरतें मसाज के समय
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
