मेरा चौथा महीना चल रहा है मेरे जुड़वाँ बच्चे हैं पेट में गैस और तेज़ दर्द होता है न हवा फिरती है कोई उपाय बतायें बहुत तकलीफ है डॉक्टर
Translated to English
My fourth month is going on, my twins are in the stomach, there is gas and there is a pain in the stomach or the wind does not rotate.

Created by
Updated on Apr 20, 2019
Answer:
नमस्ते Rachana,
इस समय में आपके गर्भ में पल रहे शिशु से गर्भ का आकार बड़ा हो रहा होता है। और इसकी वजह से आसपास के अंग, आंत, मांसपेशियां, लिगामेंट एवं अन्य अंगों पर भी दबाव पड़ता है। पेट में दर्द का ये भी प्रमुख कारण हो सकता है। अगर दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर इस दर्द के साथ बुखार, योनि से खून या मवाद का आना, चक्कर आना या शरीर में अत्यधिक कमजोरी महसूस होना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो ये सिर्फ गैस की वजह से होने वाला दर्द नहीं है। आप एक बार अपने डॉक्टर से जरूर मिलें ।