मेरा बेबी 1 महीना 20 दिन का है उसके पेट मे ज्यादा गैस बनती है और इस वजह से वो सो नही पाता है। और उसकी नाक भी सूखती है। इस समस्या का क्या इलाज है।
Translated to English
My baby is 1 month 20 days, she gets more gas in her stomach and due to this she does not sleep. And its nose also dries down. What is the treatment of this problem?

Created by
Updated on Mar 10, 2019

Answer:
गैस की समस्या
आप इन उपायों को आजमा कर अपने बेबी को गैस की समस्या से निजात दिला सकते हैं:
- बेबी को अपने कंधे के पास ले जाकर पकड़े और फिर उसके पीठ की तरफ से हल्का दबाएं। पीठ के ऊपरी भाग से लेकर नीचले हिस्से तक हल्का दबाएं। इसके बाद अगर बेबी के डकार आ जाए तो फिर उसको गैस से आराम मिल जाएगा
- हींग- चुटकी भर हिंग को दो चम्मच हल्के गर्म पानी में मिलाएं और उसको बेबी की नाभी के पास घड़ी की विपरित दिशा में लगाते रहें।
- पेट के बल लिटाएं- जब आपका बेबी पेट के बल लेटता है तो ऐसा करने से पेट में मौजूद गैस पर दबाव बनता है और फिर इसके बाद गैस रिलीज हो जाता है। इससे भी बेबी को राहत मिलती है।
- साइक्लिंग- शिशु को पीठ के बल लिटा दें और फिर उसके पैरों को पकड़ कर धीरे-धीरे टांगों को साइकिल चलाने के तरीके से ऊपर नीचे करें। ऐसा करने से शिशुओं को गैस बाहर निकालने में मदद मिलती है।
- आप अपने बेबी के पेट पर घड़ी की विपरित दिशा में हल्का-हल्का मसाज करें। अपनी उंगलियों पर हल्का दबाव देकर मसाज करें
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
