mera baby nine month ka ho gaya hai par uske ek v teeth avi tak nahi aae hai. kya aisa hota hai ya koe problem hai
Translated to English
mera baby nine month ka ho gaya hai par uske ek v teeth avi tak nahi aae hai. kya aisa hota hai ya koe problem hai

Created by
Updated on Jan 31, 2019

Answer:
बच्चे का दांत निकलना
आमतौर पर शिशु जब 6 महीने का होता है तब उसके दांत निकलने शुरू हो जाते हैं लेकिन ये प्रत्येक बेबी पर निर्भर करता है। जब आपके बेबी का दांत निकल रहा होता है तब आपको विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। इस समय में आपके डॉक्टर सुझाव देंगे कि बच्चे को कैल्शियम और विटामिन D3 की जरूरतों का ध्यान रखना है। अगर बेबी 12 महीने का हो चुका है और इसके बाद भी दांत निकलने शुरू नहीं हो पाए हैं तब निश्चित रूप से आपको पीड्रीटीशियन यानि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। दांत निकलने के समय में कुछ और परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है जैसे कि कब्ज, दस्त, सिर में दर्द, पेट में दर्द, मसूड़ों में दर्द या अनिद्रा वगैरह। अगर आपके शिशु को बहुत ज्यादा दर्द या कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको डॉक्टर से दिखलाना चाहिए। कुछ और जानकारी के लिए इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें: अगर आपके बच्चे का दांत निकल रहा है तो इन उपायों को जरूर आजमाएं
स्थाई दांत निकलना
अधिकांश बच्चों में 3 साल के होने तक 20 दांत निकल जाते हैं। कुछ बच्चों के बेबी टीथ ( दूध के दांत) 4 साल के होने तक गिर जाते हैं जबकि कुछ बच्चों के दांत 7 साल के हो जाने पर गिरते हैं। स्थाई दांत 7 से 8 साल के बीच में निकलते हैं हालांकि कुछ बच्चों में 2 से 3 महीने की देर हो सकती है। इगर इससे ज्यादा देर हो रही है तो डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए। जब बच्चे के प्राथमिक या स्थाई दांत निकल रहे हों तो आपको अपने बच्चे को कैल्शियम से भरपूर खाना खिलाना चाहिए इसके अलावा विटामिन डी सप्लीमेंड डॉक्टर की सलाह के बाद दें। ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित हो सकता है When Does Your Child Start Losing Milk Teeth?
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
