mere beti 5 month ki hai uski skin aise rough Hoti ja rhi hai aise hat lagao muh pe to soft nhi lgti Kyu aisa ho rha Kya Kru ?
Translated to English
mere beti 5 month ki hai uski skin aise rough Hoti ja rhi hai aise hat lagao muh pe to soft nhi lgti Kyu aisa ho rha Kya Kru ?

Created by
Updated on May 11, 2019

Answer:
ड्राई स्किन/ सूखी त्वचा
ड्राई स्किन यानि सूखी त्वचा की समस्या बच्चों में पानी की कमी होने की वजह से होती है।कई बार ड्राई स्किन की समस्या मौसम, लंबे समय तक स्नान कराने या क्लोरीन युक्त पानी के चलते हो जाती है।
- मौसम- अधिक ठंढ़ या अधिक गर्मी के मौसम में भी बेबी के त्वचा को ड्राई कर देते हैं।
- लंबे समय तक स्नान कराने के चलते भी ड्राईनेस की समस्या हो सकती है
- केमिकली ट्रीडेट पानी या क्लोरीन युक्त पानी के प्रभाव से भी बच्चे की स्किन सूख जाती है।
बच्चों के लिए विशेष रूप से बने साबुन या ग्लिसरिन साबुन बच्चों के ड्राई स्किन के लिए अच्छे होते हैं लेकिन नहाने के बाद आप मोइ्शचराइजर का भी प्रयोग कर सकती हैं। ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से बच्चे को नारियल/बादाम या अन्य किसी प्राकृतिक तेल का प्रयोग कर सकती हैं। दिन में 2 से 3 बार बेबी मोइ्शचराइजर का इस्तेमाल करें। गुलाब जल में थोड़ा सा ग्लिसरिन मिलाकर प्रयोग में ला सकते हैं ये आपके बच्चे के लिए मोइश्चराइजर का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आप अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे की पानी, नारियल पानी, ताजे और मौसमी फलों का जूस, सूप, दूध, स्मूदी, शेक औऱ बटरमिल्क इत्यादि पिलाएं। खीरा, टमाटर, पालक, तरबूज इत्यादि में पर्याप्त मात्रा में पानी होते हैं। आप इनको अपने बच्चे के आहार में जरूर शामिल करें। अगर बेबी स्तनपान पर निर्भर है तो आप ये सुनिश्चित करें कि वो पर्याप्त रूप से स्तनपान करें और दिन में कम से कम 5 से 6 बार पेशाब जरूर करे। नहलाने के समय में बेबी फ्रेंडली प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, नहाने के समय को कम करें, नहाने के बाद मोइ्शराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करें। नैचुरल फैब्रिक्स से बने कपड़ों का ही प्रयोग करें। एक्जीमा, सिरोसिस जैसी बीमारियों के चलते भी स्किन ड्राई हो सकती है।
आप इस ब्लॉग को जरूर पढ़ लें उम्मीद करता हूं कि ये ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है: 8 Ways To Deal With Dry Skin In Your Baby
डिस्क्लेमर- आप डॉक्टर से भी जरूर सलाह लें । बेबी के स्किन के ड्राईनेस लेवल को देखते हुए डॉक्टर सही उपचार बता सकते हैं।
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
