meri baby 1month 8day ki hui uske face n body pe bht hair h usko kaise nikale
Translated to English
meri baby 1month 8day ki hui uske face n body pe bht hair h usko kaise nikale

Created by
Updated on Aug 18, 2019

Answer:
बॉडी हेयर
शिशु के शरीर पर होने वाले पतले और मुलामय बालों को गर्भरोम कहा जाता है। गर्भ के अंदर ये बाल शिशु की रक्षा करते हैं।
नवजात शिशु के शरीर पर मौजूद बाल धीरे धीरे खुद गिरने लगते हैं। नवजात शिशु के बाल बहुत हल्के होते हैं और जन्म के समय में प्राकृतिक रूप से बहुत हद तक हट जाते है या फिर जब वे 4 महीने के हो जाते हैं। हालांकि कई मामलों में ये जेनेटिक भी होता है ( अगर पैरेंट्स के शरीर पर बाल हैं तो बेबी को भी रहेगा)
अतिरिक्त बालों को हटाने के लिए आप इन उपायों को ट्राई कर सकती हैं।
मसाज- बॉडी हेयर को हटाने के लिए बेबी ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं । आपके बेबी के स्किन को जो तेल सूट करता हो उससे उनके पूरे शरीर की मालिश करें।
होम मेड स्कब- गेहूं के आंटे में चना का आंटा और हल्दी मिला लें। इसको मिलाकर मसाज करें धीरे-धीरे अतिरिक्त बालों को हटाने में ये कारगर हो सकता है। इसके अलावा आप इस ब्लॉग को जरूर पढ़ लें: क्या आपके बच्चे को एक्स्ट्रा बाडी हैयर की शिकायत है? शरीर पर अनचाहे बालों को कम करने के उपाय
डिस्क्लेमर- नवजात शिशु की त्वचा बेहद संवेदनशील और मुलायम होती है । अतिरिक्त बालों को हटाने के लिए स्क्रब करने के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरतें और धीरे धीरे स्क्रब करें। ये भी ध्यान रखें कि बॉडी हेयर जेनेटिक होते हैं।
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
