meri beti Fidding nhi krti hai to formula milk kon Sa Dena chiye uske 2 month complete ho gye hai
Translated to English
meri beti Fidding nhi krti hai to formula milk kon Sa Dena chiye uske 2 month complete ho gye hai

Created by
Updated on Sep 22, 2019

Answer:
फॉर्मूला मिल्क
अगर आप शिशु की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त स्तनपान करा पा रही हैं, तो आपको फॉर्मूला दूध देने की जरूरत नहीं है। डब्ल्यूएचओ की ओर से भी यह सलाह दी जाती है कि 6 महीने तक की उम्र के बच्चों के लिए स्तनपान ही सबसे बेहतर है। बेशक स्तन का दूध फॉर्मूला मिल्क से बेहतर होता है, लेकिन आप ठीक से बच्चे को स्तनपान नहीं करा पा रही हैं, तो बच्चे को फॉर्मूला मिल्क दे सकती हैं। फॉर्मूला मिल्क पशु के दूध से बना होता है और इसमें पोषक तत्वों को मिलाया जाता है ताकि यह स्तन के दूध की बराबरी कर सके। आपके बच्चे के लिए कौन सा फॉर्मूला मिल्क बेहतर है, ये जानने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें। वह आपके बच्च की उम्र, वजन और विकास के आधार पर सही विकल्प सुझाएगा।
Note: Please check for allergies in your child and his/her medical condition. Please consult with the Doctor in person for physical examination and treatment.
