बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन कैसे करें?

All age groups

Parentune Support

2.6M बार देखा गया

3 years ago

बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन कैसे करें?
हॉबी क्लासेज
Nurturing Child`s Interests

काजल के 9 साल के बेटे विहान को क्रिकेट में रुचि है, वह चाहता है कि उसे क्रिकेट अच्छी तरह से खेलना आ जाए। इसलिए उसने एक दिन अपनी मां काजल से कहा कि वह क्रीककेत कोचिंग कैंप जॉइन करना चाहता है। काजल ने अपने घर के आस-पास पता किया, तो उसे वहां 3-4 क्रिकेट कोचिंग कैंप के बारे में पता चला। अब काजल के सामने यह समस्या है कि वह इनमें से किक क्रिकेट कोचिंग को प्राथमिकता दे और अपने बेटे के लिए चुने। यह समस्या सिर्फ काजल की नहीं, बल्कि काजल जैसे कई माता-पिता की है, जिनका बच्चा क्रिकेट कोचिंग जाना चाहता है। आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन कैसे करें। 

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग का चयन कैसे करें? / How to find a right cricket academy in Hindi

यदि आप अपने बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चीन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी फैक्ट्स के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर बार प्लेयर ऐसी क्रिकेट कोचिंग कीयमप को जॉइन कर लेता अहै, जो उसके लिए सूटेबल नहीं होता है और उसे लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अपने बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चीन करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

  • क्रिकेट कोचिंग कैंप की लोकेशन - कई बार माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसी क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन कर लेते हैं, जो उनके घर से बहुत दूर होता है। ऐसे में वहां पहुंचने के लिए बहुत समय बर्बाद होता है। हालांकि, इसमें वीरेंद्र सहवाग जैसे अपवाद भी हैं, जो रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक यात्रा करते थे। लेकिन आपका बच्चा छोटा है और रोजाना इतना ट्रैवल करना उसके लिए संभव नहीं है। आदर्श तौर पर आपके बच्चे का क्रिकेट कोचिंग कैंप घर के पास होना चाहिए ताकि वह अपनी कोशिश और एनर्जी को गंवाए बिना रोजाना क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सके। 
     
  • सही कोच का उपलब्ध होना- हर क्रिकेट कोचिंग कैंप में अनुभवी कोच होता है, जो बिना किसी प्राथमिकता के सभी बच्चों को बराबर सिखाता है। यदि क्रिकेट कोचिंग कैंप में बढ़िया प्लेयर कोच के रोल में है तो इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है लेकिन कोच का उच्च स्तर के क्रिकेट खेलने को जरूरी न मानें। जरूरी यह है कि जिस क्रिकेट कोचिंग कैंप में आप अपने बच्चे को भेजना चाह रहे हैं, वहां डेडिकेटेड कोच जरूर हो। 
     
  • आवश्यक सुविधाएं - बच्चे के लिए क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन करते समय में क्रिकेट नेट और फील्डिंग एरिया पर ध्यान देना जरूरी है। सीमेंट या टर्फ विकेट के साथ नेट बहुत जरूरी है। यदि आपका बच्चा बॉलर है तो वह बॉलिंग कर सके और यदि बैट्समैन है तो ड्रिल और बैटिंग सेशन कर सके। इसी तरह यदि फील्डिंग एरिया बढ़िया न हुआ तो फील्डिंग स्किल आपके बच्चे को कैसे आएगी। 
     
  • प्रैक्टिस करने का समय - अधिकतर क्रिकेट कोचिंग कैंप सुबह और शाम के समय प्रैक्टिस करवाते हैं। कुछ सिर्फ सुबह में हि करवाते हैं और कुछ सिर्फ शाम को। अपने बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग कैंप का चयन करते समय आपको अपने बच्चे की रूटीन के अनुसार प्रैक्टिस सेशन का समय फिक्स करना चाहिए। यह देखना आपका काम है कि आपके बच्चे की रूटीन से मैच करता प्रैक्टिस समय उक्त क्रिकेट कोचिंग कैंप में उपलब्ध है या नहीं। 
     
  • मैच खेलने का मौका - बच्चे को क्रिकेट की प्रैक्टिस सिर्फ कैंप में नहीं करवानी है। जब तक वह क्रिकेट के मैच नहीं खेलेगा, तब तक उसे अपनी परफॉरमेंस का अहसास नहीं होगा। कई बार बच्चा नेट में तो अच्छा खेल लेता है लेकिन मैच में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। इसलिए यह भी ध्यान रखें कि क्रिकेट कोचिंग कैंप समय-समय पर बच्चों के लिए अन्य क्लब के साथ मैच जरूर कराता हो। 
     
  • फीस का मामला - क्रिकेट में लाभ बहुत ज्यादा है, यही वजह है कि इसके कोचिंग कैंप महंगे होते जा रहे हैं। इसलिए सबसे पहले क्रिकेट कोचिंग कैंप की फीस का पता कीजिए, वह आपके बजट में आना चाहिए। महंगे क्रिकेट कोचिंग कैंप में वीडियो एनलिसिस, अकेले का सेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन फिर ये क्रिकेट कोचिंग कैंप बहुत महंगे भी होते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेट कोचिंग कैंप कम फीस वाले भी होते हैं, जहां इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। लेकिन इससे आपके बच्चे के क्रिकेट में रुचि पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यदि वह क्रिकेट को लेकर सच में गंभीर है। 

 बच्चे के लिए सही क्रिकेट कोचिंग का चयन करते समय कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि उसे  क्रिकेट की सही कोचिंग मिल सके। 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...