1. छोटे बच्चे को हो जाए कफ की समस ...

छोटे बच्चे को हो जाए कफ की समस्या, तो ऐसे करें दूर

All age groups

Prasoon Pankaj

4.8M बार देखा गया

5 years ago

छोटे बच्चे को हो जाए कफ की समस्या, तो ऐसे करें दूर

मौसम में बदलाव होने, सर्दी, गर्मी, एलर्जी, व  वायु प्रदूषण जैसे कारणों से अक्सर शिशु खांसी व जुकाम की चपेट में आ जाता है।  इस दौरान बच्चे की छाती में कफ यानि बलगम जमा होना आम बात है। कफ से कई तरह की दिक्कतें होती हैं। बच्चे का नाक बंद हो जाता है, नाक से पानी आने लगता है इसके अलावा छींक भी होती है। छोटे बच्चों के लिए ये सब सहना इतना आसान नहीं है। ऐसे में पैरेंट्स इससे परेशान होने लगते हैं। अगर आप अभिभावक हैं और आपके शिशु को भी कफ हो गया है, तो परेशान न हों। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप बच्चे को इस परेशानी से निकाल सकते हैं। 

Advertisement - Continue Reading Below

बच्चे को कफ की समस्या होने पर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे / How to Get Rid of Phlegm: 7 Home Remedies In Hindi

  1. घर में अदरक है, तो उसे छीलकर छोटा सा टुकड़ा बना लें और अपने बच्चे को चूसने के लिए दें। इस बात का ध्यान रखें कि टुकड़ा छोटा हो, ज्यादा बड़ा टुकड़ा उसके गले में फंस सकता है।

  2. ब्राह्मी का थोड़ा गर्म लेप अपने शिशु की छाती पर लगाएं। इससे भी कफ की दिक्कत दूर होती है।

  3. रूद्राक्ष को घिसकर उसे शहद में मिला लें। इसके बाद उसे उंगली से 5-5 मिनट पर अपने बच्चे को चटाते रहें। इससे कफ उल्टी के द्वारा बाहर निकल जाएगा।

  4. 2 बूंद भांगरे के रस में 8 बूंद शहद मिला लें। इसके बाद उस मिश्रण को उंगली की मदद से अपने लाडले को चटाएं।

  5. अगर आपके बच्चे की नाक बंद ह या नाक बह रही है, तो सेलाइन ड्रॉप यानि नमक पानी की 1-2 बूंद नाक में डालें। इससे उसे काफी आराम मिलेगा। 

  6. जायफल को घिसकर आधा चम्मच रस निकाल लें। इसके बाद इसमें शहद मिलाएं और बच्चे को चुटकी भर मिश्रण उंगली से चटाएं। इससे भी कफ की समस्या दूर होगी।

  7. ज्यादा पानी पिलाएं व तरल आहार खाने को दें।

  8. बच्चे के सिर व कान पर सरसों के तेल से मालिश करें, इससे भी कफ से राहत मिलेगी। अगर पूरे शरीर की मालिश करें तो और बेहतर।

  9. सुहागे का फूला और मुलेठी को अलग-अलग कूटकर पीस लें। इन सभी को छानकर मैदे की तरह बारीक चूर्ण बना लें। दोनों को बराबर मिलाकर किसी शीशी में रख लें और रोजाना बच्चे को इसका चुटकी भर सेवन कराएं। 

  10. गुड़ खाने से भी कफ दूर होता है। ऐसे में अपने बच्चे को गुड़ का छोटा टुकड़ा रोजाना खाने को दें। सर्दियों में गुड़ का सेवन आपके बच्चे के लिए और फायदेमंद होगा।

  11.  एक साफ कपड़ा रखें और उसे गुनगुने पानी में भिगोकर उससे रोजाना बच्चे की नाक अच्छे से साफ करें।

  12. एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नींबू का रस गर्म पानी में मिलाकर बच्चे को 5-6 चम्मच पिलाएं। इससे गला साफ होगा और बलगम भी हटेगा।

  13. गाय के घी को बच्चे की छाती पर मलें। ऐसा करने से भी छाती में जमा कफ हट जाएगा। 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...