सांप बिच्छू कनखजूरा अगर काट ले तो बचाव के लिए आपको फौरन क्या करना चाहिए?

बारिश का मौसम अपने साथ में कई सारी मुसीबतों को भी लेकर आता है। बारिश के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी तमाम प्रकार की सावधानियां आप अवश्य रखते होंगे लेकिन इसके अलावा भी कुछ जरूरी बातें हैं जिनपर हमें ध्यान रखने की जरूरत है। जमीन के नीचले हिस्से में रहने वाले कुछ जीव जंतु जैसे कि सांप, बिच्छू, कनखजूरा के साथ में भी कुछ समस्याएं हो जाती है। इनके बिलों के अंदर पानी घुस जाता है और यही वजह है कि ये जीव भी सुरक्षित ठिकानों की तलाश करना शुरू कर देते हैं। आपने नोटिस भी किया होगा कि बारिश के मौसम में आपको अपने घरों में अनेक किस्म के कीट-पतंग और कीड़े मकोड़े नजर आते हैं। इनमें से कुछ जीव नुकसान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो जहरीले हो सकते हैं। हम आपको इस ब्लॉग में सांप-बिच्छू-कनखजूरा जैसे जहरीले जीव अगर काट लें तो बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये भी है कि इन जीवों से अपने परिवार व बच्चों की सुरक्षा कैसे की जाए।
सांप अगर काट ले तो क्या करें?/ treatment for snake bite in Hindi?
सांपों की अनेक प्रजातियां होती है और उनमें से कुछ तो ज्यादा ही जहरीले हो सकते हैं। हम आपको बता दें कि सांप का जहर बहुत जल्दी इंसान के शरीर में फैलना शुरू हो जाता है और ये जानलेवा भी साबित हो सकता है।
-
सांप अगर किसी को काट ले तो उसे फौरन सीधा लेटा दें क्योंकि शरीर में जितनी ज्यादा हलचल होगी उससे जहर के जल्दी से फैल जाने की आशंका बनी रहेगी।
-
सांप ने अगर पैर के हिस्से में काटा है तो पीड़ित के पैर को पलंग से नीचे लटकाकर लेटाएं ताकि जहर शरीर के अन्य भाग में तेजी से नहीं फैल सके।
-
ठीक उसी प्रकार से सांप ने अगर हाथ पर काट लिया है तो हाथ को नीचे लटकाकर मरीज को लेटाएं
-
ध्यान रखें कि जहर दिल के हिस्से तक नहीं फैले क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है।
-
गांव और छोटे कस्बों में सांप के काटे जाने पर लोग झाड़-फूंक करवाने चले जाते हैं और इस चक्कर में उनकी जान चली जाती है। सांप के काटे जाने के बारे में जैसे ही पता चले अपने नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करें। अगर सही समय पर डॉक्टर के पास मरीज को लेकर पहुंच गए तो जान बचने की पूरी संभावना बनी रहती है।
कान में अगर कनखजूरा घुस जाए तो क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कनखजूरा का काटना इंसान के लिए जानलेवा नहीं होता है लेकिन सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। कनखजूरा काट ले तो असहनीय दर्द जैसी परिस्थिति भी हो सकती है। कनखजूरा अगर काट ले तो मरीज को लेकर डॉक्टर या अस्पताल जरूर जाएं।
कनखजूरा कान में घुस जाए तो क्या कोई घरेलू नुस्खा भी है?
कनखजूरा कान में घुस जाए तो तत्काल पानी में सेंधा नमक मिलाकर उसका घोल कान में डाल लें। इससे कनखजूरा कान के अंदर ही मर जाएगा और कान से बाहर निकल आएगा।
बिच्छू अगर काट लें तो कैसे जहर उतारें?/ treatment for scorpion bite In Hindi
बिच्छू का नाम सुनते ही सिहरन पैदा हो जाती है। बिच्छू के काटने के कुछ देर बाद से ही तेज दर्द होना शुरू हो जाता है। इसके बाद सूजन भी हो सकते हैं। बिच्छू की अनेक प्रजातियों में लाल बिच्छू के काटने से जान भी जा सकती है।
-
बिच्छू ने अगर काट लिया है तो सबसे पहला काम आपको ये करना चाहिए कि जहां काटा है उस जगह को साबुन से या एंटीबायोटिक सोल्यूशन से धो लें।
-
बिच्छू अगर काट ले तो तुरंत उस जगह पर फिटकरी लगाकर घिस दें।
-
एक और घरेलू नुस्खा जो आप कर सकती हैं कि फिटकरी को पिघलाकर उसे आप डंक वाली जगह पर चिपका दें। सूख जाने पर ये लेप खुद ब खुद हट जाता है और बिच्छू का जहर भी खत्म हो जाता है।
-
एक और नुस्खा ये भी है कि बिच्छू के जहर को कम करने के लिए केरोसिन तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
बिच्छू ने जहां काटा है उस जगह से थोड़ा ऊपर किसी फीते या कपड़े से बांध दें ताकि जहर शरीर के अन्य हिस्से में नहीं फैल सके।
-
नमक का घोल बनाकर दो से 3 बूंद कान में डाल दें ताकि जहर शरीर के अन्य हिस्से में नहीं फैले।
-
एक औऱ महत्वपूर्ण बात की डॉक्टर या अस्पताल में जाकर जरूर चेकअप करवा लें। ऊपर जो घरेलू नुस्खे बताए गए हैं उसको आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट का सुझाव अवश्य लें।
बारिश के मौसम में घरेलू मक्खी से भी करें बचाव
-
बारिश के मौसम में घरेलू मक्खी की अनदेखी ना करें। मक्खी खाने-पीने के सामान पर बैठ जाते हैं और ये अनेक प्रकार के कीटाणुओं को अपने साथ में लेकर चलते हैं।
-
मक्खी और कीटाणुओं के चलते खाना संक्रमित हो सकता है और हैजा, पीलिया, उल्टी और दस्त होने की संभावना बन सकती है।
-
होता ये है कि बारिश के दौरान जगह-जगह पर पानी इकट्ठा हो जाते हैं और इसके चलते भारी मात्रा में मच्छर पनप जाते हैं।
-
मच्छरों के चलते डेंगू, मलेरिया या स्क्रब टाइफस जैसी गंभीर बीमारी होने का भी खतरा बढ़ जाता है। सावधानी के लिए अपने आसपास में सफाई रखें और पानी को जमा नहीं होने दें।
इसके अलावा अगर आपके घर में कॉकरोच हैं तो उनका ध्यान रखें। बारिश के मौसम में कॉकरोच के चलते साल्मोनेला नाम का संक्रमण फैलने का खतरा होता है। कॉकरोच अक्सर किचन के आसपास पाए जाते हैं औऱ खाद्य सामग्रियों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए कॉकरोच से बचाव के लिए खास तौर पर किचन की सफाई का खास ख्याल रखें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...