1. clothing-&-accessorries ...

अपने बेबी के लिए शूज खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

All age groups

Annu Mishra

2.1M बार देखा गया

2 years ago

अपने बेबी के लिए शूज खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
Clothing & Accessorries

क्या आप अपने बच्चे के लिए जूते (bacchon ke jute) खरीदने जा रहे हैं? क्या आपके मन में यह उधेड़बुन चल रही है कि अपने बच्चे के लिए किस प्रकार के जूते (bacchon ke shoes) खरीदें? आपको यह जानना आवश्यक है कि, छोटे बच्चों के लिए शूज (chhote bacchon ke shoes) खरीदते समय कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना होता है! 

Advertisement - Continue Reading Below

जिन माता-पिता (Parents) के बच्चे नया- नया चलना सीखते हैं वो अपने बेबी के लिए शूज खरीदने को खासा उत्साहित रहते हैं। जब आप अपने बच्चों को नन्हें पैरों पर चलता हुआ देखते हैं तो तो उनके लिए रंग-बिरंगे जूते खरीदने का प्लान बनाते हैं। मार्केट में काफी सारे विकल्प (Option) मौजूद होते हैं, जो आपको कन्फ्यूज्ड करते हैं। कभी-कभी माता-पिता बच्चों को कई प्रकार के जड़ियों अथवा सिटी वाले जूते बच्चों को पहनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है छोटे बच्चों के जूते खरीदते समय खूबसूरती और स्टाइल नहीं अन्य कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि आपका बच्चा सुरक्षित रह सके। क्योंकि शूज बच्चों को वाकिंग के दौरान एक कंफर्ट बनाने और ग्रिप देने में मदद करता है।

Advertisement - Continue Reading Below

आइए, इस लेख में इस विषय पर चर्चा करते हैं कि, बेबी के लिए शूज खरीदते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए….. 

बेबी के लिए शूज खरीदते समय निम्नलिखित बातों का रखें विशेष ध्यान/ (While buying shoes for baby keep the following things in mind

पेरेंट्स अपने बच्चे को चलते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित (Excited) होते हैं। शुरुआती दौर में बच्चों के पैर बहुत ही नर्म और लचीले होते हैं। जब आप छोटे बेबी के लिए जूते खरीदने जाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। 

  1. किस तरह के जूते (Shoes) खरीदें : सबसे पहला सवाल यह है कि बच्चों के लिए किस तरह के जूते लेना चाहिए। जब बच्चा चलना (Walk) शुरू करता है तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज होता है संतुलन (Balance), ऐसे में अगर आप कोई ऐसा जूता बच्चों को दे-दे जो कंफर्टेबल नहीं है, पैर के लिए भारी है, या फिर ज्यादा टाइट अथवा लूज है या फिटिंग और ग्रिप नहीं दे पा रहा है तो ऐसे में बच्चे का संतुलन (Balance) बिगड़ जाएगा और वो चलना नहीं चाहेगा। इसलिए ऐसे में शूज खरीदें जो बच्चे के लिए बैलेंस करना आसान हो। 

  2. मैटेरियल (Material) क्या हो : बच्चों के जूते का मटेरियल फ्लैक्सिबल और एंटीबैक्टीरियल होना चाहिए। सॉफ्ट लेदर मैटेरियल काफी अच्छा रहता है। इसके साथ ही अच्छे ब्रिदेबल (Breathable) क्लॉथ मेटेरियल शूज भी बच्चों के लिए सही रहता है। इसके साथ ही शूज के सोल रबड़ के हो तो यह बेस्ट होता है और इसमें बच्चों को कंफर्ट और ग्रिप काफी अच्छी मिलती है। 

  3. प्लास्टिक और सिंथेटिक के शूज से करें परहेज (Avoid plastic & synthetic shoes) : मार्केट में कई प्रकार के फैंसी जूते मिलते हैं। जिसको देखकर लोग आकर्षित (Attractive) हो जाते हैं। लेकिन बच्चों के लिए प्लास्टिक और सिंथेटिक मटेरियल के शूज खरीदने से हमेशा बचना चाहिए। क्योंकि यह जूते ना तो कंफर्टेबल होते हैं और इससे बच्चों को काफी ज्यादा पसीना (Sweat) भी आता है जिससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।

  4. हमेशा हल्के वजन (Light weight) के जूते खरीदे : शुरुआती दौर में माता पिता बच्चों को कुछ ऐसा नहीं देना चाहते जिससे ऐसा लगे कि बच्चों के शरीर (body) पर अतिरिक्त (extra) भार मिल गया है। जिन्हें ढोना (carry) बच्चों के लिए मुश्किल होता है। इसलिए बच्चों के लिए शूज खरीदते समय या ध्यान रखें कि जूते हमेशा लाइट वेट और लचीला हो। 

सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे सबसे अलग दिखें। वह अपने बच्चों को क्यूट, फैशनेबल और ट्रेंडी शूज पहनाने के शौकीन होते हैं। लेकिन शौक के साथ-साथ प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और डिटेल पर भी जरूर ध्यान दें। क्योंकि अगर जूते की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो बच्चे को कई प्रकार की समस्या हो सकती है।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...