बच्चा जब महंगे खिलौने की जिद करे तो क्या करें ?

हर मां-बाप चाहते हैं उनका बच्चा खुश रहे, इसके लिए वह बचपन में उसे तरह-तरह के सामान भी लाकर देते हैं। इनमें खिलौनों से लेकर तमाम तरह की चीजें होती हैं, मां-बाप की तरफ से मिल रहे इस तरह के प्यार के बीच बच्चा कई बार ऐसे महंगे खिलौनों की भी जिद कर देते हैं, जो या तो उनके पैंरेंट्स के बजट से ऊपर होता है या फिर बच्चों के लिए ही बहुत जरूरी नहीं होता। बस बच्चा देखकर उसे लेने की जिद करने लगता है। इस परिस्थिति में कई बार पैरेंट्स बच्चे को डांट देते हैं या फिर अपनी लाचारगी दिखाने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो ये ठीक नहीं है। दोनों ही स्थिति आपके बच्चे के लिए सही नहीं है। आपको बच्चे की जिद के आगे दूसरे विकल्प अपनाने चाहिएं। हम आपको बता रहे हैं आखिर कैसे निपटें इस तरह की परिस्थिति से।
ऐसे करें हैंडल
- बच्चे की ओर से महंगे खिलौने या महंगी चीज मांगने पर न तो उसे डांटें और न ही उसे अपनी बेचारगी या गरीबी दिखाते हुए ये कहें कि हम तो गरीब हैं, हम तुम्हें दूसरों की तरह महंगी चीजें नहीं दिला सकते। दरअसल बच्चों का मन चंचल होता है, उस अवस्था में उनमें इन बातों को समझने की योग्यता नहीं होती। ऐसे में उनके मन पर इसका नकारात्मक असर भी पड़ सकता है, इसलिए उन्हें ऐसी बातें कभी न कहें।
- आप बच्चे के साथ बैठें और उसे बताएं कि आपके पास कितना रुपया है और उसे कहां-कहां खर्च करना है। उसे बताएं कि इस महीने तुम्हारे लिए नए कपड़े खरीद दूंगा, जबकि अगले महीने मैं अपने लिए खरीदूंगा। इस तरह करने से उसे आपकी कमाई का आइडिया रहेगा और हो सकता है वह अनावश्यक जिद न करे।
- देखने में आता है कि अक्सर पैरेंट्स अपनी कटौती करके बच्चे की सारी जिद पूरी करते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो इसे बंद कर दें। दरअसल इससे बच्चे की डिमांड बढ़ती जाएगी और वह सेल्फिश हो जाएगा।
- बच्चे की संगत का भी ध्यान रखें। अच्छी संगत में रहकर ही बच्चा अच्छा बनेगा। उसके दोस्तों पर नजर रखें और उन्हें बीच-बीच में घर बुलाते रहें, ताकि आपको पता रहे कि आपका बच्चा किस तरह के बच्चों के बीच रह रहा है। यही नहीं अपने बच्चे को ऐसे ही बच्चों के साथ करने के लिए प्रेरित करें, जिनकी वैल्यू आपके परिवार के अनुरूप हो।
- बच्चे के सामने कभी भी ये न कहें कि तुम्हारा वह दोस्त फिजूलखर्ची करता है, वह बड़े बाप का बेटा है। दरअसल बच्चों को अपने दोस्तों की बुराई पसंद नहीं आती है। अगर आपको बच्चे को समझाना ही है, तो उसे घुमाकर अच्छे शब्दों में कहें कि तुम्हारा वह दोस्त बहुत अच्छा है, लेकिन कभी कभार थोड़ा ज्यादा खर्च कर देता है, जो सही नहीं है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...