रविंद्र जडेजा की तरह आप भी अपने बच्चे का नाम आसानी से खोज सकते हैं, यहां जानिए कैसे?

All age groups

Prasoon Pankaj

2.8M बार देखा गया

3 years ago

रविंद्र जडेजा की तरह आप भी अपने बच्चे का नाम आसानी से खोज सकते हैं, यहां जानिए कैसे?

कहते हैं कि नाम का प्रभाव भी हमारे और आपके व्यक्तित्व पर पड़ जाता है। घर के आंगन में बच्चे की किलकारियां गूंजने के साथ ही आप अपने बच्चे का नाम क्या रखा जाए इसके बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। जब आप किसी बच्चे से पहली बार मिलते हैं तो उसके पेरेंट्स से पहला सवाल बच्चे के नाम को लेकर ही तो पूछते हैं। और जब आपको किसी बच्चे का नाम पता चलता है तो अगला प्रश्न ये ही होता है कि अरे वाह !  बच्चे के इस नाम का अर्थ क्या है। हमारे भारतीय समाज में नाम और उसके अर्थ का अत्यधिक महत्व होता है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बेटी का नाम अभी सुर्खियों में है। जडेजा की बेटी के नाम को लेकर लोग खूब प्रशंसा करते हैं और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर जडेजा ने अपनी बेटी का इतना खूबसूरत नाम कहां से खोज निकाला है? इस ब्लॉग में हम ये भी बताने जा रहे हैं कि आप अपने बेटे या बेटी के लिए सर्वश्रेष्ठ नाम का चयन कैसे कर सकते हैं और इसमें Parentune कैसे आपकी मदद कर सकता है? यहां क्लिक कर खोजें अपने बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ नाम

Advertisement - Continue Reading Below

रविंद्र जडेजा की बेटी का नाम क्या है? 

साल 2017 में रविंद्र जडेजा के घर बिटिया ने जन्म लिया। क्या आप जानते हैं कि रविंद्र जडेजा ने अपनी प्यारी बिटिया का नाम (Ravindra Jadeja Daughter Name) ‘निध्याना’ रखा है। निध्याना एक हिंदू नाम है और इसका अर्थ होता है अंतर्ज्ञान, सहज ज्ञान और सहज बोध। 

Advertisement - Continue Reading Below

आप अपने बच्चे के लिए यूनिक नाम कैसे रख सकते हैं?

बच्चे के जन्म के बाद से ही सारा परिवार अपने तरीके से बच्चे का नाम रखना चाहते हैं। परिवार के सभी सदस्य नाम का सुझाव देना चाहते हैं। फिर भी कई बार ऐसा होता है कि किसी नाम पर सर्व सहमति नहीं बन पाती है। दरअसल पेरेंट्स होने के नाते आप अपने बच्चे का नाम क्या रखें इसको लेकर गहन मंथन करते हैं। नामों का चयन कैसे करें इसको लेकर आप यहां Parentune के बेबी नेम फाइंडर की मदद ले सकते हैं। 

  1. ट्रेंड के हिसाब से नाम का चयन- आपने देखा होगा कि पुराने दौर में जो नाम प्रचलित थे अब वैसे नाम नहीं रखे जाते हैं। पुराने जमाने में कई सारे नाम देवी देवता के नाम पर रखे जाते थे लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव आ गए हैं। अब जो आधुनिक दौर में ट्रेंड है उसके मुताबिक देवी-देवताओं के नाम के पर्यायवाची शब्दों को लोग  रखते हैं। 

  2. संस्कृत नाम भी ट्रेंड में- आज के समय में ज्यादातर हिंदू लोग अपने बच्चे के नाम को तय करने के दौरान संस्कृत शब्दों पर भी फोकस करते हैं। संस्कृत के ये नाम आज के समय में ज्यादा ही प्रचलित हैं।

  3. माता-पिता के नाम- आज के दौर में पेरेंट्स अपने नाम को मिक्स करके भी बच्चे का नामकरण करना चाहते हैं। 

  4. कुछ पेरेंट्स ऐसे नाम भी रखते हैं जिसमें आधुनिकता के संग भारत की संस्कृति का भी मिश्रण हो। आम लोगों की तरह सिलेब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने बच्‍चों का नाम रखने को लेकर काफी संजीता रहते हैं।

कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका, धोनीऔर साक्षी की बेटी जीवा, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी बहुत प्रचलन में आए थे। इसके अलावा भी कई सितारों व प्रसिद्ध हस्तियों के बच्चे के नाम (Unique Celebrity Baby Names ) काफी सुर्खियों में रहे हैं। 

 

Celebrity ParentsKids Name
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्नाआरव कुमार
प्रियंका चोपड़ाMalti Marie Chopra Jonas
करण जौहरYash (son), Roohi (daughter)
सैफ अली खान, करीना कपूरतैमूर, जहांगीर
अनुष्का और विराट कोहलीवामिका कोहली
सोहा अली खान और कुणाल खेमूइनाया नौमी खेमू
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रावियान कुंद्रा
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकरगौतम
रितेश देशमुख औऱ जेनेलियारियान
ऋतिक रोशन औऱ सुजैन खानरिहान और रिदान
माधुरी दीक्षितआरिन और रियान
इमरान हाशमीअयान हाशमी
जय देवगन काजोलयुग, न्यासा
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ाआदिरा
सुष्मिता सेनRenee, Alicia
तुषार कपूरLaksshya
Jr. NTR’s sonAbhay Ram, Bhargava ram
Pawan KalyanAkira Nandan and Aadhya
Allu ArjunAllu Ayaan
YashAyra
NaniArjun Ghanta

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...