सर्दियों में अपने बच्चे की त्वचा को रखें नर्म और मुलायम, जानें आसान और असरदार टिप्स!

All age groups

Roshan Maithil

263.6K बार देखा गया

3 months ago

सर्दियों में अपने बच्चे की त्वचा को रखें नर्म और मुलायम, जानें आसान और असरदार टिप्स!
त्वचा की देखभाल

ठंड के मौसम में त्वचा संबंधित समस्यों से परेशान होना आम बात है। क्या छोटे और क्या बड़े सा जबको स्कीन संबंधित समस्याओं से दो चार होना ही होता है। खासकर घर में अगर छोटे—छोटे बच्चे हो तो परिजनों को यह चिंता सताते रहती है कि कैसे बच्चों को त्वचा संबंधित समस्याओं से सुरक्षित रखा जा सके। कहने का मतलब है कि जो लोग सजग रहते हैं उन्हें कम परेशानियों का समाना करना होता है और जो लोग थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं उन्हें कभी—कभी परेशानियों का भी सामना करना होता है। इसलिए आपको इस ठंड में त्वचा संबंधित पेरशानियों से बचाने के लिए हम आज इस आलेख में विस्तार पूर्वक बात करेंगे कि कैसे सर्दियों में अपने बच्चे की त्वचा को नर्म और मुलायम बनाकर रखा जा सकता है। इतना ही नहीं हम आपको यह भी बताएंगे कि त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए कौन—कौन से टिप्स को अपनाया जा सकता है। 

Advertisement - Continue Reading Below

कभी—कभी खासकर ठंड के समय में हम और आप देखते हैं कि घर में बच्चों को त्वचा संबंधित समस्यांए होने लगती है। कल तक जिस बच्चे का स्कीन काफी नरम और मुलायम हुआ करता था वह अचानक से खुरदुरा होने लगा है। अगर आपके बच्चों में भी ऐसा परिवर्तन देखने को मिलता है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

जानकारों की माने तो एक बड़े आदमी की तुलना में बच्चों का स्कीन काफी नरम और नाजुक होता है। यही कारण है कि ठंड के समय में नमी कम होने से बच्चों को अधिक परेशान होना पड़ता है। इससे बचने के लिए हमको डेली रूटीन पर विशेष ध्यान देना होगा। अगर हम बच्चों के दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव कर दें तो इस तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। 

Advertisement - Continue Reading Below

ठंड का समया आते ही हमें बच्चों के नहाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें इसमें थोड़ा सा बदलाव करना होगा। बच्चों को नहाने में काफी मजा आता है। अगर उनको अपने मन का करने दिया जाए तो वह लंबे समय तक नहाते रहेंगे। दूसरी ओर हम और आप जानते हैं कि बच्चों को गर्मी महीने की तुलना में कम नहाना चाहिए। नहाने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाए कि पानी को हल्का गर्म कर लिया गया है ताकि बच्चे को ठंड ना लगे। 

नहाने के तुरंत बाद हमें बेबी लोशन का प्रयोग जरूर करना चाहिए। ताकि बच्चे की त्वचा में नमी बनी रहे। एक बात और नहाने के दौरान में हमें इस बात को लेकर विशेष ध्यान रखना है कि हमें हर हाल में ऐसे साबुन और पाउडर से बचना होगा जो हार्ड हो। सुगंध वाले उत्पादों से भी बचना चाहिए। नहाने के बाद बच्चों को सूखे और नरम कपड़े पहनाने चाहिए। 

इसके अलावे हमें कुछ और बातों पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो आपको बार—बार उसका नैपी चेक करना चाहिए ताकि पता चल सके कि बच्चे ने गीला तो नहीं कर दिया है। खासकर रात के समय विशेष सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप अच्छी कंपनी का नैपी अपनाते हैं तो बच्चे को अधिक आराम मिल सकेगा।

आप और आपका बच्चा जिस रूम में सोता है उसे गर्म कर रखा जाए तो काफी बेहतर रहेगा। इसके लिए हम रूम हीटर का प्रयोग कर सकते हैं। एक बात और इस बात का ख्याल रखा जाए कि रूम अधिक गर्म ना हो। 

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...