HMPV के खतरे से बचें: यात्रा करते समय अपने बच्चे को कैसे रखें सुरक्षित!

All age groups

Roshan Maithil

253.3K बार देखा गया

3 months ago

HMPV के खतरे से बचें: यात्रा करते समय अपने बच्चे को कैसे रखें सुरक्षित!
सुरक्षा

ठंड का महीना अब लगभग खत्म होने वाला है। वसंत पंचमी अर्थात सरस्वती पूजा के बाद होली का महीना अर्थात फाल्गुन महीना आरम्भ हो जाएगा। इस दौरान मौसम का एक अनोखा रुप देखने को मिलता है। ना अधिक ठंड और ना ज्यादा गर्मी। कहने का मतलब है हमें इस दौरान भी बच्चों में होने वाली सर्दी जुकाम को लेकर ना सिर्फ सावधान रहना चाहिए बल्कि खास ख्याल रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे यात्रा के दौरान आप अपने बच्चों को एचएमपीवी से सुरक्षित रख सकते हैं। 

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

एचएमपीवी क्या है, अब इसके बारे में विशेष रूप से बताने की कोई खास जरुरत नहीं है, क्योंकि इस पहले हम आपको अपने ब्लॉग में सबकुछ विस्तार से बता चुके हैं। तो हम बात कर रहे थे कि रेल सफर हो या हवाई सफर, कुछ बातों का हम अगर ख्याल रखें तो हमारा बच्चा और परिवार सुरक्षित रह सकता है। 

सबसे पहले हमें जिस बात पर ध्यान देना चाहिए वह है सफाई। हम घर पर रहें या यात्रा के दौरान हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आस पास का क्षेत्र साफ है या नही। घर की सफाई में तो हमारा कंट्रोल रहता है लेकिन यात्रा के दौरान सबकुछ हमारे चाहने से नहीं होता। इसलिए हमें यात्रा के दौरान अच्छे क्वालिटी का मास्क पहनना चाहिए। हमें बार—बार समय—समय पर ठीक ढंग से हाथ धोना चाहिए। हमें हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोना चाहिए। यात्रा के दौरान हम हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग भी कर सकते हैं।

यात्रा के दौरान अगर आपके पास सेनेटाइजर ना हो और आप बार—बार हाथ धोने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे समय में आपको अपने चेहरे को बार—बार छूने से बचना चाहिए। वैसे भी हम और आप जानते हैं कि किसी तरह का इंफेक्शन या वायरस आंख, नाक और मुंह के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करता है। 

यात्रा के दौरान हमें एक और बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि अगर हम किसी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है। हालांकि यह थोरा कठिन काम है।  ​मान लें कि आप विमान यात्रा करने जा रहे हैं तो भीड़ भाड़ा से बचने के लिए आप डायरेक्ट प्लान को मैनडेट कर सकते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो सीधी उड़ान का हमेश चयन किया जाए। इतना ही एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस कुर्सी पर आप विमान यात्रा के दौरान बैठने वाले हैं उसको साफ कर लिया। सीट बेल्ट को भी साफ कर लिया जाना चाहिए। हालांकि विमान कंपनियों ने भी साफ सफाई को लेकर विशेष नियमों का खुद से पालन कर रही है। बावजूद इसके हमें सतर्क रहना चाहिए।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...