डेंगू के मच्छरों की कैसे करें पहचान?

All age groups

Prasoon Pankaj

2.8M बार देखा गया

3 years ago

डेंगू के मच्छरों की कैसे करें पहचान?
रोग प्रबंधन और खुद की देखभाल

कोरोना का खतरा अब भी टला नहीं है और इस बीच में कई जगहों पर डेंगू के फैलने की भी खबरें आ रही है। यूपी में डेंगू का बुखार तेजी से पांव पसार रहा है और डेंगू की चपेट में कई बच्चे भी आ रहे हैं। डेंगू से बचाव के लिए आपको किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए यहां विस्तार से जानिए:- क्या हैं बच्चों में डेंगू बुखार के लक्षण, कारण और उपचार? इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि डेंगू के मच्छरों की पहचान आप कैसे करेंगे?

Advertisement - Continue Reading Below

सबसे पहले जानिए कि कैसा दिखता है डेंगू का मच्छर

Advertisement - Continue Reading Below

आप में से बहुत लोग ये तो जानते होंगे की डेंगू बुखार एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। 

  • एडीज एजिप्टी मच्छर एक मादा मच्छर होती है जो आमतौर पर कई दिनों से जमे पानी में या पौधों के गमले में अंडे देती है।

  • अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में ये मच्छर तकरीबन साल भर जीवित रह सकती है और ना सिर्फ मनुष्यों को बल्कि जानवरों को भी अपना शिकार बना सकती है।

  • एडीज इजिप्टी मच्छर आकार में छोटा होता है और इसका रंग गहरा होता है और इस मच्छर की टांगें बंधी होती हैं। 

  • आम मच्छरों की तुलना ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक नहीं उड़ पाता है और अगर आप दूसरे मच्छरों से इसकी तुलना करेंगे तो ये आकार में बहुत छोटे होते हैं।

  • इस मच्छर के बारे में एक और खास बात के बारे में बताना चाहूंगा कि ये घर के अंदर काटता है और दिन के समय में ज्यादा सक्रिय होता है।

  • दिन के समय में ही ये मच्छर अंडे देता है 

  • इंसानों को काटने के 3 दिन बाद ये मच्छर अपना अंडा देता है। 

  • बारिश के मौसम में खास तौर पर ये इसलिए खतरनाक होता है कि इसके अंडे जब पानी से भर जाते हैं तब इनमें से लार्वा निकलता है। इस मच्छर के लार्वा पानी से भरे बर्तनों में शैवाल और छोटे जलीय जीवों या पौधों के अंश को खाते हैं।

  • इस मच्छर के अंडों को वयस्क बनने की प्रक्रिया में 7 से 8 दिन तक लग सकते हैं।

  • एक वयस्क मच्छर का जीवनकाल तकरीबन 3 सप्ताह के आसपास हो सकता है।

  • सर्दी के मौसम में इस मच्छर का खतरा कम हो जाता है क्योंकि ये मच्छर गर्मी के मौसम में जन्म लेते हैं।

 

 डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए आपको किन उपायों का पालन करना चाहिए?

  1. अपने घरों के आसपास में पानी से भरा कोई गड्ढा है तो उसको मिट्टी से भर दें 

  2. अगर पानी से भरा कोई कंटेनर हो तो उसको खाली कर दें और अच्छे से सफाई कर दें। कूलर में बहुत दिन से पानी जमा हो तो उसको अविलंब साफ कर दें।

  3. इस बात को आप अपने रूटीन में शामिल कर लें कि सप्ताह में किसी एक दिन पानी से भरे बर्तन को साफ अवश्य कर लें।

  4. अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो अपने घर के गमलों में लगे पौधों की जड़ों को मिट्टी से अवश्य भर दें

  5. अगर आपके इलाके में डेंगू के केस ज्यादा दिख रहे हों तो घर के अंदर भी फूल बाजू की शर्ट, फूल पैंट और जूते मौजे पहनकर रहें।

  6. 10 फीसदी वाले डीईईटी के साथ ही मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें।

  7. बच्चों को सोने के समय में मच्छरदानी का प्रयोग करें।

  8. दिन के समय में अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें।

  9. जैसा कि हमने आपको बता दिया कि एडीज मच्छर दिन में ज्यादातर काटता है। सूर्योदय होने के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त होने से कुछ देर पूर्व तक इसकी सक्रियता ज्यादा रहती है। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं हुआ कि ये आपको रात के वक्त नहीं काट सकता है। एक और जरूरी बात की चूंकि ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ नहीं पाता है इसलिए ये आपके टखनों और कोहनी पर ज्यादा काटता है। इसलिए सुझाव दिया जाता है कि फूल बाजू की शर्ट और फूल पैंट का ज्यादा इस्तेमाल करें।

  10. डेंगू बुखार के लक्षण महसूस होते ही नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से तत्काल संपर्क अवश्य करें।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...