शुरुआती दिनों से समय पर खाना खाने की आदत डालें अपने बच्चे को

3 to 7 years

Parentune Support

6.2K बार देखा गया

24 hours ago

शुरुआती दिनों से समय पर खाना खाने की आदत डालें अपने बच्चे को

बच्चे के जन्म से लेकर 3-4 साल तक हर मां अपने बच्चे को खुद खिलाती पिताली है, लेकिन इसके बाद वह चाहती है कि बच्चा खुद खाना खाए। कुछ बच्चे इस काम को कर लेते हैं, तो कुछ आदत न होने की वजह से 5-6 साल के होने के बाद भी खुद खाना नहीं खा पाते। ऐसे में पैरेंट्स परेशान होते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होता जा रहा है,  लेकिन उसे खाना नहीं आता। अगर आप भी पैरेंट्स हैं, और चाहते हैं कि आपके बच्चे के साथ ऐसा न हो तो जरूरी है कि उसे शुरुआती दिनों में ही धीरे-धीरे खाना खाने की आदत डालें। ऐसा करने से वह 5 साल तक जाते-जाते खुद ही खाना शुरू कर देगा। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिनकी मदद से आप बच्चे को खाना खाने की आदत डाल सकते हैं।

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

 

अपनाएं ये तरीके

  1. 1 साल का होते ही कुछ न कुछ खाने को दें – 1 साल तक तो आप खुद बच्चे को खिलाएं पिलाएं, लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद आप उसे कुछ न कुछ खाने को दें। आप उसे किसी फल के छोटे टुकड़े, रोटी का टुकड़ा, बिस्कुट व खाने की दूसरी नरम चीज दे सकते हैं। ऐसा करने से बच्चा खुद से खाना आसानी से सीख लेगा। इसके बाद जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो उसे प्लेट में खाना देकर खाने की आदत डालें
     
  2. बच्चे को साथ में लेकर खाने बैठें – 2 साल तक का होने के बाद बच्चा काफी कुछ समझने लगता है। ऐसी में आप जब भी खाना खाने बैठें, अपने बच्चे को भी साथ में बैठा लें। छोटी-छोटी बाइट बनाकर बच्चे की तरफ रख दें और उससे कहें कि हम जिस तरह खा रहे हैं, वैसे ही तुम भी खाओ। इस तरह वह खाना खाने की विधि सीख लेगा।
     
  3. कार्टून वाले बर्तन में दें खाना –  अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को कार्टून कैरेक्टर से काफी लगाव हो जाता है। यही वजह है कि आजकल मार्केट में इसे ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के कार्टून वाले खिलौने, कपड़े व बर्तन बनाए जा रहे हैं। आप बच्चे के लिए कार्टून वाले बर्तन लें और उन्हें उसी में खाना दें। कार्टून की वजह से वह खाने के लिए उत्साहित होगा और इस तरह धीरे-धीरे खाना सीख जाएगा।
     
  4. दूसरे बच्चों के साथ बैठाना भी होगा कारगर – अगर आपके घर में दूसरे छोटे बच्चे हैं, तो बेहतर होगा कि सबको एक साथ बैठाकर खाने को दें। इससे बच्चे आपस में कॉम्पिटशन व खेल-खेल में खुद खाने की कोशिश करते हुए खाना सीख लेंगे। 
     
  5. नियमित प्रयास करें – इन सब तरकीबों के अलावा ये भी बहुत जरूरी है कि आप बच्चे में खाना खुद खाने की आदत विकसित करने के लिए उसे नियमित रूप से ये सिखाएं। एक हफ्ते या 10 दिन बाद ये प्रक्रिया बंद न करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान जिद न करें। उन्हें प्यार से मनाते हुए आदत विकसित करें।
     
  6. समय का महत्व बताएं – आप बच्चे को खाना सिखाने के साथ ही उसे समय पर खाना खाने का भी महत्व बताएं। उसे बताएं कि टाइम पर खाना खाने के क्या फायदे होते हैं, जबकि देरी से खाने पर क्या नुकसान होता है। क्यों खाना समय पर जरूरी है। इस तरह वह शुरू से इसका महत्व समझ जाएगा।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...