कैसे रखें अपने शिशु को मुंह के छालों (Mouth Thrush) से दूर ?

मुंह में छालों की वजह से आप भी कई बार परेशान होते होंगे। आप अपनी तकलीफ साझा कर उसका इलाज भी कर लेते होंगे, लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपके बच्चे को अगर यह तकलीफ होती होगी तो वह इसे कैसे सहता होगा। वह अपनी तकलीफ किसी को बता भी नहीं सकता। ऐसी स्थिति में आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल मुंह में छाले की वजह से होने वाली तकलीफ आपके बच्चे को चिड़चिड़ा बनाने के साथ ही दूसरी बीमारी की भी चपेट में ला सकता है। आज हम बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे की इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
बच्चे को मुंह के छालों से राहत दिलाने के घरेलू नुस्खे / What Happens When Babies Get Oral Thrush in Hindi?
अगर आपका बच्चा कभी मुँह के छालों से पीड़ित होता है इन उपायों को जरूर अपनाएं। यहां दी गई उपायों को ध्यानपूर्वक पढ़ें...
- नारियल – नारियल का तेल, पानी और दूध मुंह के छाले दूर करने में काफी लाभकारी है। अगर बच्चे के मुंह में छाला है, तो उसे नारियल पानी दें। इसके अलावा उनके छालों पर नारियल तेल लगाने व नारियल के दूध से गरारे कराने से भी आराम मिलेगा।
- तुलसी के पत्ते – बच्चे को तुलसी के 2-3 पत्ते चबाने को दें, इससे काफी सुधार होगा। इसके अलावा तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाने से भी दिक्कत दूर होगी।
- शहद – शहद का इस्तेमाल भी आपके बच्चे के छाले को दूर करेगा। मुंह में जहां-जहां छाले हैं, वहां शहद लगाएं। हालांकि 1 साल से कम उम्र के बच्चे पर ये विधि न अपनाएं।
- एलोवेरा – एलोवेरा जेल दिन में 3-4 बार बच्चे के छालों पर लगाएं, इससे बहुत जल्दी राहत मिलेगी।
- छाछ – छाछ में लैक्टिक एसिड होता है, जो जीवाणुओं का विकास रोकता है। ऐसे में मुंह में छाले होने पर बच्चे को छाछ देना भी फायदेमंद होगा।
- हल्दी और शहद – हल्दी में जलनरोधी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जिससे किसी भी तरह के जख्म को ठीक करने में मददगार होता है। अगर आपका बच्चा मुंह में छाले से परेशान है, तो हल्दी और शहद का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं, इससे काफी लाभ मिलेगा।
- दही – दही में भी छाछ की तरह लैक्टिक एसिड होता है। ऐसे में इसके सेवन से बच्चे के मुंह के छाले दूर होंगे। अगर बच्चा सीधे दही न ले, तो उसे शहद व दही का मिश्रण भी दे सकते हैं।
- घी – छाले वाले स्थान पर घी लगाने से भी काफी फायदा मिलता है। खास बात ये है कि घी लगाने से बच्चे को किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होती है।
- करी पत्ता – थोड़े से करी पत्तों का पेस्ट बना लें। इसके बाद पेस्ट को छाछ के साथ मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इससे भी छाले ठीक होंगे। दरअसल करी पत्ते में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे तत्व होते हैं। अगर बच्चे को विटामिन की कमी से छाले हुए हैं, तो उसके खाने में करी पत्ते शामिल करने की कोशिश करें।
- आइसक्रीम – छालों के जलन व दर्द से राहत के लिए अपने बच्चे को आइसक्रीम खिलाएं, इससे भी राहत मिलेगी। पर इस बात का ध्यान रखें कि उसे सर्दी, जुकाम न हो। सर्दी होने पर आइसक्रीम न दें।
क्या सावधानी रखें बच्चे को मुँह के छालो से बचाव के लिए?/What Not to Do's to Protect Child from Oral Thrush in Hindi
हम जानें अनजानें कुछ ऐसी चीज़े कर जाते हैं जो बच्चे के लिए नुक़सानदायक साबित होती है। इसलिए यहां दी गई सलाह को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फायदा उठाये...
- बच्चे को एकदम गर्म खाना न दें
- बच्चे को मुलायम रेशे वाला ब्रश दें
- ज्यादा खट्टा बच्चों को न खिलाएं
- अधिक मसालेदार खाना बच्चे को न दें
अगर छाले 2 हफ्ते से अधिक समय से हैं और घरेलू उपायों से ठीक नहीं हो रहे हैं, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...