तीन स्टेप की इस तरक़ीब से आप छुड़वा सकते हैं बच्चों की उल्टा जवाब देने की आदत

Parentune Support के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Dec 27, 2020

बच्चे उल्टा जवाब तब देते हैं जब वो आपके किसी व्यवहार से आहत होते हैं. ऐसे में ज़्यादातर माता-पिता बच्चों को अनुशासन पर भाषण दे डालते हैं लेकिन इससे होता ये है कि आपके और बच्चे के बीच दूरी और बढ़ने लगती है. आपका उद्देश्य इस वक़्त उस वजह को ख़त्म करना होना चाहिए जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है.
इसके लिए हम आपको तीन स्टेप की एक आसान स्ट्रेटेजी बता रहे हैं:
पहला स्टेप:
अपनी भाषा पर ध्यान दें. गुस्सा आने पर भी बच्चों के सामने अपशब्द का इस्तेमाल न करें और अपनी टोन का भी ख्याल रखें. आपकी भाषा और बात करने के लहजे में विनम्रता होनी चाहिए. अगर आप बच्चे की आलोचना भी करें तो ऐसा करते वक़्त चिल्लाएं न. जब बच्चे आपको ग़लत तरीक़े से बात करते हुए देखते हैं तो ऐसा करना सीख भी लेते हैं. इसलिए उन्हें सिखाने से पहले ही इस चीज़ पर काम कर लें.
दूसरा स्टेप
बच्चे और अपने रिश्ते को मज़बूत बनाएं. दिन में कम से कम आधा घंटा उनके साथ अकेले बिताएं. जब वो भावनात्मक रूप से आपसे मज़बूती से जुड़े होंगे तो आपको दुखी करने से पहले वो कई बार सोचेंग. जब ये कनेक्शन नहीं होता, तब बच्चे बदतमीज़ी का रास्ता अपनाते हैं.
आखिरी स्टेप
इसके बाद भी अगर आपका बच्चा इसी तरह बात करना जारी रखता है तो आप उसे बताएं कि इस टोन में बात करने से सामने वाले को बुरा लगता है. उससे कहें कि आप जानते हैं कि वो किसी बात से आहत हैं और आप वो वजह जानना चाहते हैं. बच्च को समझाएं कि अगर उसे आपकी किसी बात का बुरा भी लगता है तो वो कभी भी आकर आपसे कह सकता है.
बच्चे हमसे ही सीखते हैं कि रिश्तों में आने वाली समस्याओं को कैसे सुलझाया जाता है. अगर उनकी नाराज़गी पर आप कठोर होंगे तो कोई समाधान नहीं निकलेगा.
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।



















{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}