ADHD के कुछ प्रमुख लक्षण

Anubhav Srivastava के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Jun 11, 2019

अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी’ यानी एडीएचडी का मतलब है, किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं कर पाना। एडीएचडी बच्चों में होने वाली एक मानसिक बीमारी है। माना जाता है कि कुछ रसायनों के इस्तेमाल से दिमाग की कमज़ोरी की वजह से ये कमी होती है। इसके प्रमुख लक्षण है, किसी भी चीज पर ज्यादा ध्यान न देना, फोकस करने की क्षमता कम हो जाना, बेचैन हो जाना, आदि।
एडीएचडी आम तौर पर 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों को होता है और इसका सीधा असर उनकी पढाई करने की योग्यता पर पड़ता है। कम उम्र में ADHD के लक्षण दिखने पे ही यदि अच्छा इलाज करवाया जाएँ तो जल्द ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
ADHD से जुड़े कुछ विशेष लक्षण / Some Special Symptoms Associated with ADHD In Hindi
- आसानी से विचलित हो जाना , चीज़ो को भूल जाना , और अक्सर एक काम को पूरा किया बिना ही दूसरे में लग जाना - यदि आपका बच्चा विचलित हो जाता है या चीज़ो को भूल जाता है तो यह एक प्रमुख लक्षण है| साथ में यह भी ज़रूरी है की आप इस बाद का सही आकलन करें की यह एक बीमारी का लक्षण है और न की बच्चे की शैतानी। उदाहरण के तौर पर बच्चे की लगातार कोशिश के बाद भी यदि बच्चे का मन नहीं लगा पा रहा हो या उसे बार बार याद रखने की कोशिश करने के बावजूद, चीज़ों को भूल जाना।
- बच्चे द्वारा आपके निर्देशो को ना मानना तथा उन्हें नहीं सुनना - यदि आपका बच्चा आपकी बात नहीं मान रहा या बार बार बताने पर भी आपकी बातों को अनसुना कर रहा हो तो ज़रूरी है की आप एक मनोचिकित्सक की मदद लें |
- दुसरे बच्चो के मुकाबले सामान्य तौर से और सटीक रूप से information process करने में कठिनाई होना - यदि आपका बच्चा 7 - 12 साल की उम्र में है और दुसरे बच्चो की अपेक्षा उसे मैथ्स के सवाल या जोड़ घटाव करने में ज़्यादा समय लगता है तो ज़रूरी है की आप इसे अनदेखा न करें |
- आसानी से भ्रमित हो जाना - यदि आपका बच्चा बात बात पे भ्रमित हो जाता है, उदाहरण के तौर पे अन्य बच्चो के अपेक्षा किसी भी काम में फोकस न कर पाना तथा छोटी छोटी बातो से भ्रमित (Distract) हो जाना |
- किसी कार्य को व्यवस्थित करने, पूरा करने या कुछ नया सीखने में कठिनाई होना - यदि आपके बच्चे को बात बात में छोटी से छोटी चीज़ो को करने से पहले अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो यह एक लक्षण हो सकता है ADHD का |
एक माता पिता होने के नाते ज़रूरी है की इन सब लक्षणों से परेशान न हो और साथ ही इस बात को भी समझें की यह बिमारी दवाईओं तथा सही डॉक्टरी परामर्श एवं देखभाल से दूर हो सकती है | ऐसे में सबसे ज़रूरी है इन लक्षणों का सही आंकलन करना तथा सही समय पर डॉक्टरी परामर्श लेना।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।

| Jun 29, 2019
pppl p

{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}