आपका बच्चा भी बन सकता है टीवी स्टार

3 to 7 years

Prasoon Pankaj

779.9K बार देखा गया

10 months ago

आपका बच्चा भी बन सकता है टीवी स्टार

आज का टीवी जगत एक बहुत बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र है जहाँ लाखों लोग जिसमे बच्चे, बूढ़े और जवान अपना भविष्य बनाते हैं। यहाँ कई कलाओं जैसे गायन, वादन, नृत्य और कलाकारी का दबदबा है। अगर आप अपने बच्चे के अंदर छुपे टैलेंट को देश और दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो टीवी एक अच्छा माध्यम हो सकता है। 

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

बच्चे को टीवी स्टार बनाने के लिए पैरेंट्स को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए / Parents Should Pay Attention To These Things To Make Their Child A TV star In Hindi

  •   कलाअभ्यास:- ये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिससे आपका बच्चा अपनी कला में निपुणता की ओर आगे बढ़ेगा। इसके लिए सहायक होगा स्थानीय स्तर पर थियेटर ग्रुप ज्वाइन करना, स्कूल की गतिविधियों में भाग लेना एवं शहर या राजकीय स्तरों पर भी भाग लेना।
     
  •  अध्ययन:- जिस भी विषय में रूचि होती है उसकी बेहतर समझ के लिए उसका इतिहास और साहित्य की जानकारी होना आवश्यक है। उसी तरह अगर आप अपने शौक से ज़्यादा अपने बच्चे को कलाकार बनाना चाहते है तो उसे सही तरह से तैयार करे। पुराने गीत, राग, फ़िल्में, नृत्य वगैरह का ज्ञान प्रदान कराए।
     
  •  उनके वीडियो बनाए:- ज़रूरी है की आपका बच्चा कैमरा से ना घबराए बल्कि उसके आते ही और कॉन्फिडेंट हो जाए।  इसको सिखाने के लिए आप  खुद बच्चे का वीडियो बनाएं और उसको दिखाए। इससे आपको समझाने मे और उसके समझने मे आसानी होगी की कहा सुधार किया जाना चाहिए। अगर आपको लगे तो आप इन वीडियोज का उपयोग यूट्यूब जैसे मंच पर भी कर सकते हैं।
     
  • स्पेशल प्रैक्टिस क्लास में भेजें:-किसी भी कला को बेहतरी से सीखना हो तो उसको सही गुरु से सीखना ज़रूरी है। अपने बच्चों को डांस क्लास, म्यूज़िक क्लास या एक्टिंग क्लास भेजे। सही मार्गदर्शन से उनका चाव जो इन चीज़ो को ले कर है वो सही दिशा में आगे बढ़ेगा।
     
  •  पोर्टफोलीयो बनाए:- अपने बच्‍चे का पोर्टफोलीयो तैयार करे जिससे उनका कला प्रदर्शन करने मे आसानी हो। जिसमे उनकी फोटोस, वीडियोस, कॉंपिटेशन्स की जीत, सर्टिफिकेट्स का लेखा जोखा हो। यह हर जगह हर प्रतियोगा मे मांगा जाएगा।इसे बनाने के लिए उनका अभ्यास जारी रखे।
     
  • बहुत सारे टीवी शोज जो कि सिर्फ बच्चों के टैलेंट पर ही आधारित होते हैं। इस तरह के टीवी शोज में अपने बच्चे को जरूर शामिल कराएं। कई बार तो आपके शहर में भी इस तरह के शोज का टैलेंट हंट आयोजित किया जाता है। इसके अलावा अपने बच्चे के पोर्टफोलियो का आप एक वेबसाइट भी बना सकते हैं।  

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...