उफ्फ!बच्चो के कैसे -कैसे सवाल

Parentune Support के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Mar 09, 2021

बच्चे मन के सच्चे,अक्ल के कच्चे |ये कहावत तो सुनी होगी आपने,बच्चे तो बच्चे हैं- कब, कहा और कैसी बात बोल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता |जो मन में आए बिना सोचे समझे कही पर भी बोल जाते हैं ,उनके द्वारा पुछे गए सवाल पर कभी तो बहुत हंसी आती हैं तो कभी शर्म ,तो कभी मन में सवाल उठ जाते| अब बच्चे हैं जैसै -जैसै बढे होते हैं उनके मन में सवाल उठना भी लाजमी हैं |हम पेरेंट्स कभी तो उन सवालो का अच्छे से समझा कर जवाब देते हैं,तो कभी उन सवालो को हंस कर टाल देते हैं, तो कभी डांट कर बच्चे को चुप करा देते हैं |कुल मिलाकर अपने -अपने तरीके से मॉ-बाप अपने बच्चों के सवालो का जवाब देते या उन्हें समझाते है |
हमें क्या और कैसे जवाब देना चाहिए ये तो मुझे भी अच्छे से नहीं पता मैं तो उन सवालो को आप सब के साथ साझा करना चाहती हूं, जिन पर कभी हंसी अाती है, तो कभी ये सोचना पडता है उनके क्या जवाब दूं |कभी कभी उनके द्वारा पूछे गए सवाल भी सोचने को मजबूर कर देते हैं ,तो शुरू करती हुं उनके सवाल !
"ममा मेरा बडा भाई या बहन क्यों नहीं है मुझे भी बडा भैया या बड़ी दीदी चाहिए |" "पापा मैं आपकी और मम्मी की शादी में क्यों नहीं हूं मैं कहा था? " "मेरे को मेरी मम्मी अच्छी लगती हैं मैं तो उनसे ही शादी करूंगा |" "भगवान जी कौन है, कहा रहते, दिखते क्यों नहीं इतने सारे भगवान जी में से सबसे बड़े कौन है या सबसे ज्यादा ताकतवर वाले कौन से है ?" जो शाकाहारी है उनके बच्चे पुछते हैं " हम egg, chicken क्यों नहीं खाते? मेरे फ्रेंड्स (नाम लेते हुए) तो खाते हैं |" कोई त्यौहार आता है तो "हम ये क्यों मनाते हैं " या किसी त्यौहार जैसै क्रिसमस, ईद, या और किसी ओर festival पर पूछते हैं -ये हम क्यों नहीं मनाते?" " छोटे बेबी कहा मिलते हैं मुझे भी चाहिए "या आज अभी मुझे लाकर दो | गर्भवती महिला को देख पुछते है "आंटी आपके टमी में बेबी है ? girl या boy हैं ?" और किसी पुरुष का पेट आगे देखते हैं तो कहते "अंकल के टमी में भी बेबी है? "ममा जब दादा-दादी आते हैं तब ही आप साडी क्यों पहनती हैं उनके सामने सुट या जिंस क्यों नहीं पहनती? टीवी पर देख के बच्चे पुछते है "पापा आप भी इतने लोगों को एक साथ मार सकते हो, आप भी superhero हो? या मैं क्यों नहीं उड़ सकता या मेरे पास ऐसी super powers (टीवी में दिखाए बच्चे का नाम लेते हुए ) क्यों नहीं है? " "पापा के ममी- पापा साथ रहते हैं आपके ममी-पापा आपके साथ क्यों नहीं रहते मम्मी ? " और भी सवाल है जैसै - मम्मी घर का काम और पापा ऑफिस का काम क्यों करते है, मैं Boy क्यों नहीं हूं?, मैं इतना white (गोरा) क्यों नहीं हूं ?, मैं बडी होकर आपके जैसी दिखुगी ?, हाऊ बाबा (अक्सर इस नाम से बच्चो को डराया जाता है) कैसा दिखता है, भूत कैसे होते हैं, कहा रहते हैं? , हमारा घर इतना बड़ा या वैसा क्यों नहीं है ? उफफ! इतने सारे सवाल |
आपके बच्चे भी करते होगे, मुझसे शेयर करे | मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा जरूर बताए....
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।

{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}