क्या बच्चे का वैक्सीनेशन मिस कर गए या हेल्थ से संबंधित सवालों के जवाब जानिए यहां

Dr. Manoj Yadav के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Apr 21, 2020

क्या लॉकडाउन की वजह से आपके बच्चे का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है या फिर आप पीड्रीटीशियन से नहीं मिल पा रहे हैं? तो चिंता मत करिए आपके बच्चे के हेल्थ और उसके विकास से संबंधित तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं डॉ मनोज यादव
सवाल- नमस्ते डॉक्टर, मेरे बच्चा 6 महीने का है, 30 मार्च को उसकी वैक्सीनेशन होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते हम वैक्सीनेशन नहीं करा पाए तो क्या अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
उत्तर- हां जी, आप वैक्सीनेशन लॉकडाउन के बाद भी करा सकते हैं और उसके लिए हमारे वैक्सीनेशन शेड्यूल होते हैं अगर कोई वैक्सीनेशन मिस हो जाता है तो
सवाल- मेरे 2 माह के बच्चे की वैक्सीनेशन डीले हो गई है लॉकडाउन के चलते, मेरे बच्चे का वजन 3 किलो है क्या ये सही है औऱ अक्सर मेरे बच्चे का नाक जाम हो जाता है हम नेजल ड्रॉप यूज करते हैं क्या ये उचित है?
जवाब- आप नेजल सैलीन ड्रॉप्स यूज कर सकती हैं और अगर अभी वैक्सीनेशन डीले हो गया है तो परेशान ना हों, बाद में भी इसको शेड्यूल किया जा सकता है।
सवाल- लॉकडाउन के चलते हम 24 मार्च को अपने बच्चे का वैक्सीनेशन नहीं करा पाए। ये 45 दिन पर लगने वाला वैक्सीन था। कृपया सुझाव दें कि हम अब क्या करें
जवाब- इस वैक्सीन को 2 महीने के होने पर दिया जा सकता है और उसके बाद 2 महीने के शेड्यूल पर। अब ईसको 15 दिन बाद भी दिया जा सकता है। चिंता ना करें
सवाल- मेरी डेढ साल की बच्ची को बलगम की समस्या है, मैं क्या करूं कि उसको आराम मिल सके
जवाब- आप ब्रेस्ट फीडिंग कराने से पहले नैजल सैलीन ड्रॉप का इस्तेमाल करें दिन में 3 से 4 बार। भाप दे सकती हैं दिन में दो-तीन बार...कुछ दिन में जरूर राहत मिल जाएगा
सवाल- मेरा बेच्चा अभी 11 महीने का है और उसका वजन अभी 6.1 किलो है। पिछले 4 महीने से उसका वजन नहीं बढ़ा है। जन्म के समय में बच्चे का वजन 1.9 किलो था। इसके अलावा मेरे बच्चे को गेहूं से एलर्जी है कृपया मुझे बताएं कि एलर्जी को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए और बच्चे के वजन कैसे बढाएं?
जवाब- अगर व्हीट एलर्जी बायोप्सी के द्वारा कन्फर्म हो गया है तो इसका समाधान यही है कि ग्लूटेन को अपने आहार व बेबी के आहार से परहेज रखें। लेकिन पहले अपने डॉक्टर से कन्फर्म हो जाएं। दूसरी बात की बच्चे का वजन शुरूआती 6 महीने में ज्यादा बढ़ता है और उसके बाद वजन बढ़ने की गति कम हो जाती है। लेकिन जैसा कि आपने बताया कि जन्म के समय में बच्चे का वजन 2 किलो के आसपास था तो उस हिसाब से इस समय में वजन 7-8 किलो के आसपास होना चाहिए। आहार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
सवाल- मुझे कोई टिप्स दीजिए की बेबी का टंग कैसे क्लीन करें, क्योंकि जब कोई कॉटन के कपड़े से क्लीन करने की कोशिश करती हूं तो बेबी मुंह बंद कर लेती है। जीभ पर सफेद परत जम चुके हैं, कोई उपाय बताएं?
जवाब- बहुत ज्यादा रब नहीं करें। कॉटन कपड़े से सामान्य तरीके से बेबी की जीभा को साफ करें सफेद परत आसानी से साफ हो जाएगा।
सवाल- बेबी का बॉडी और पैर का तलवा गरम क्यों रहता है
जवाब- वो सामान्य है, बेबी का बॉडी और मेटाबॉलिस्म ऐसा ही है।
सवाल- मेरी बेटी 6 साल की है और उसके बाल पिछले एक साल से तेजी से गिरते जा रहे हैं।
जवाब- अगर आफकी बेटी के बाल अचानक से गिरने शुरू हो गए हैं तो ये किसी बीमारी की वजह से भी हो सकते हैं। पिछले 5-6 महीने के बाल के विकास और 1 साल में ये सामान्य हो सकते हैं। अगर बाल किसी खास जगह से गिर रहे हैं तो फिर इसके अलग कारण हो सकते हैं। आप बच्चे के बालों की अच्छे से मालिश करें।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।






टॉप स्वास्थ्य ब्लॉग
टॉप स्वास्थ्य बातचीत
टॉप स्वास्थ्य प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित