बच्चे के लिए बैंक एकाउंट खोलते समय किन बातों का रखें ध्यान

Geeta के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Feb 18, 2021

बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है, उसके खर्चे भी बढ़ने लगते हैंI मातापिता को चाहिए कि उसके उज्जवल भविष्य के लिए बचत करना शुरू कर देI यह बात सभी पर लागू होती हैI चाहे आपका बच्चा टीनएजर हो या फिर कुछ महीनों काI हमें उसका बैंक एकाउंट खोलने के विषय में जरूर सोचना चाहिएI यह बच्चे को मनी मैनेजमेंट सिखाता हैI आज नहीं तो कल आपको यह काम करना ही हैI तो फिर अभी क्यों नहीं! आइये जानते हैं कि बच्चे के लिए बैंक एकाउंट खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
बच्चे का बैंक एकाउंट कैसे खोलें /How to open: Minor bank account in hindi
जब तक बच्चा 10 साल का नहीं हो जाता है, तब तक आप उसके नाम पर एकाउंट नहीं खोल सकते हैं लेकिन उसके नाम पर “माइनर सेविंग एकाउंट” (MinorSeving Account) जरूर खोला जा सकता हैI यह एक जॉइंट एकाउंट होता हैI खाते में बच्चे के साथ उसके किसी एक अभिभावक का नाम होना आवश्यक होता हैI माइनर के लिए दो तरह के खाते आप खोल सकते हैंI पहला जो कि 10 की उम्र से कम के बच्चों का होता है और दूसरा 10 से 18 साल की उम्र के बच्चों का होता है. 10 से 18 साल के बच्चे का स्वतंत्र खाता (Individual Account ) खोला जा सकता है, लेकिन इसे भी मातापिता ही संचालित करते हैंI एक बार खाता खोलने के बाद आप बार-बार डेबिट (Debit) नहीं कर सकते हैंI यह खाते हमेशा क्रेडिट में रहते हैं, ताकि अनावश्यक कामों में यह खर्च न किए जाएंI यदि मातापिता किन्ही कारणों से डेबिट करना चाहते भी हैं तो उन्हें एक फॉर्म भरना होता है, जिसमें पैसे निकालने का उद्देश्य देना होता हैI
कौन सा खाता चाहते हैं खोलना/ Which account do you want to open: Type of account in hindi
आप बच्चे के लिए रेकरिंग (Recurring) या फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में से किसी भी खाते का चयन कर सकते हैंI यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता हैI हर बैंक का रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of interest) अलग-अलग होता हैI आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं, लेकिन अच्छा होगा कि आप किसी सरकारी या सहकारी बैंक का चयन करेंI यहाँ आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगाI और, बहुत कम धनराशी के साथ खाता खोल सकते हैंI
बेटियों के बैंक एकाउंट के लिए कई विकल्प /Many option for daughters: account for girls in hindi
बेटियों के लिए बैंक में कई तरह की छूट हैI कई बैंकों में उनके लिए जीरो बैलेंस एकाउंट के विकल्प भी मौजूद हैंI इस समय बेटियों के लिए “सुकन्या समृद्धि खाता” सबसे अच्छा माना जा रहा हैI जब तक आपकी बेटी 18 साल की होगी उसके नाम पर एक अच्छी-खासी धनराशी जमा हो चुकी होगीI इस खाते में अन्य की तुलना में आपको सबसे अधिक ब्याज मिलता हैI बाकी जानकारी आप “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” से ले सकते हैंI आप चाहें तो उनके नाम पर एक फिक्स जमा राशि भी डाल सकते हैंI इसमें भी अच्छा ब्याज मिलता हैI आप चाहें तो उनके नाम पर शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन किसी सरकारी बैंक से ही शेयर खरीदेंI आपकी जमा पूँजी सदा के लिए सुरक्षित रहेगीI खाते की अधिकतम धन राशी 10 लाख तक हैI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा में खाता जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैंI यह छूट बेटियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए हैI अधिकतम जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट देंखेंI वहां आपको डिजिटल सेविंग एकाउंट और इन्स्टा सेविंग एकाउंट का विकल्प देखेगाI आप जो चाहें एकाउंट खोल सकते हैंI
ऑनलाइन सेविंग एकाउंट खोलने की सुविधा/How To Online Saving Account: Online Saving Account In Hindi
अपने बच्चे का सेविंग एकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक की किसी शाखा में जाने की जरूरत नहीं हैI आप ऑनलाइन भी बच्चे का खाता खोल सकते हैंI एसबीआई (SBI) अपने खाताधारकों को घर बैठे खाता खोलने की सुविधा देता हैI यहाँ तक कि आप मोबाइल से सेविंग बैंक एकाउंट खोल सकते हैंI बस आपको बैंक का एप्प डाउनलोड करना होगाI अभिभावक को अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करना होगाI साथ ही अपना पैन कार्ड भी स्कैन करना होगाI वैसे आप चाहें तो इस खाते में नेटबैंकिंग भी करवा सकते हैंI
बैंक खाते के लिए जरूरी दस्तावेज / Important documents for minor account: Important Formalities for children account in hindi
माइनर का बैंक एकाउंट खोलने के लिए कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना आवश्यक हैI चलिए जानते हैं बैंक खाता खोलने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स चाहिए-
बच्चे का जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र
अभिभावक का आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड (वैकल्पिक)
अभिभावक का पैन कार्ड नंबर
बच्चे की फोटो, स्कूल का आई डी कार्ड (वैकल्पिक)
अभिभावक की फोटो
रेजिडेंशियल प्रूफ
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।

{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}