कनछेदन (Ear Piercing) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Parentune Support के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Feb 03, 2021

कान छिदवाना किसी के लिए धर्म और संस्कार का हिस्सा है तो किसी के लिए फैशन का। कुछ परिवारों में बहुत छोटी उम्र में लड़कियों के कान छिदवा दिए जाते है। कान छिदवाना के दौरान और बाद में बहुत-सी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है जिससे कान में दर्द कम हो और किसी तरह का इन्फ़ैकशन भी न हो।
कान छिदवाने से पहले-
कान का वह हिस्सा जिसे छेदा जाना है वह बहुत कोमल और नर्म होता है। कान छिदवाने से पहले उस हिस्से को अच्छी तरह से साफ कर लें और जाँचें की वहाँ उस जगह के आस-पास किसी तरह की चोट न हो।
कान छिदवाने के दौरान-
1.) आराम से बैठें- कान में बाली डलवाने के दौरान थोड़ा-सा दर्द होता है ऐसे में डर लगना स्वाभाविक है। ऐसे में अक्सर बच्चे हिलने लगते हैं या आगे-पीछे भागने लगते हैं। ऐसा करने से कट जाने या दोनों कान के छेदों की जगह का अलग-अलग हो जाने का खतरा रहता है। इसलिए बहुत ज़रूरी है की कान छिदवाते समय आराम से बिना हिले बैठा जाए।
2.) बाली की जाँच करें- अक्सर कान छेदने के लिए बाली का इस्तेमाल किया जाता है। जिस बाली का इस्तेमाल करना है उसे जाँचें की वह नई हो। उसका इस्तेमाल पहले नहीं किया गया हो।
कान छिदवाने के बाद क्या ध्यान रखें-
1.) कान को बार-बार न छुए- कान छिदवाने को कान को बार-बार छूने से बचे इससे कान में खिंचाव आने का और कान में संक्रमण होने का डर रहता है।
2.) छेद की देखभाल कैसे करें - कान के छेद को दिन में दो बार धोएँ। उसकी नमी को बनाकर रखें और उसपर एंटीबैक्टीरियल दवाई भी लगाएँ। आप इसपर लगाने के लिए घरेलू उपायों को भी अपना सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर हल्का गर्म करके कानों पर लगा सकते हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होने के कारण यह संक्रमण से बचाती है और किसी भी तरह के घाव को जल्दी भरती है। कान के छेद पर हाथ लगाने से पहले उन्हें साबुन से ज़रूर धोएँ। काम की बाली को बीच-बीच में घुमाते रहें ताकि वह एक जगह पर न जमें। साथ ही ऐसा करने से छेद वाली जगह पर गंदगी नहीं जमती।
3.) कान के छेद को पानी से बचाएँ- कान के छेद को पानी से बचा के रखें। अगर आपको स्विमिंग करने का शौक हैं तो कुछ दिनों तक इस शौक से दूर रहें। कान छिदवाने के 6 हफ्तों के बाद ही स्विमिंग करें। क्योंकि स्विमिंग करने से पूल का पानी आपके छेद वाले स्थान पर लगने से संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है।
4.) कपड़े पहनते और उतरते समय ध्यान रखें- कपड़े बदलते समय विशेष एहतियातें बरतें की कान का पिछला भाग कपड़े या तौलिये में न फंस जाए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी चादर, तकिया और कंबल साफ-सुथरा है और उसको अक्सर बदला जाता रहे ताकी छिदे हुए कान तक रोगाणुओं के पहुंचने की संभावना को कम किया जा सके।
भारी ज्वैलरी पहनने से बचें- जब तक कान के छेद पूरी तरह से ठीक ना हो जाएं तब तक कानों में बहुत बड़े टॉप्स या बड़ी बाली जैसी भारी ज्वैलरी पहनने से बचें। इससे कान में दर्द बढ़ जाने या खिंचाव आने का खतरा बढ़ सकता है।
5.) संक्रमण के संकेतों पर नजर रखें- कान की बाली त्वचा से चिपक गई है, या सूजन, लालिमा, बुखार, छिदी हुई जगह से बदबूदार द्रव या मवाद का निकलना और त्वचा पर कोई ददोरा होने पर अगर आपको संक्रमण का संदेह हो रहा है तो तुरंत अपने डाक्टर से संपर्क करें
दी गई सभी बातों का ध्यान रखते हुए कान छिदवाने के बाद उसे किसी तरह के इन्फ़ैकशन या बीमारी से बचाया जा सकता है।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।

| Aug 03, 2017
Hello. Thanks for this blog. My daughter is 3. 11 year old and I want to pierce her ear. Could you please suggest... 1) what is the perfect age n time for piercing? 2) where it should b done hospital/ parlour etc? 3) anesthesia should be given or not 4) tips for less pain n tips to control the child that time so that piercing can be done easily... Thanks



टॉप पेरेंटिंग ब्लॉग
टॉप पेरेंटिंग बातचीत
टॉप पेरेंटिंग प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित