कैसे करें Smartphone का सही इस्तेमाल अपने बच्चे की सही परवरिश के लिए ?

Priya Garg के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Dec 15, 2020

आजकल फोन हमारी जिंदगी का एक ज़रूरी हिस्सा हो गया है। आज के समय में हम सबसे ज़्यादा फोन पर निर्भर हो गए हैं। अपना ज़्यादातर समय हम फोन का इस्तेमाल करते हुए ही बिताते हैं। हम अपना समय बचाने के लिए और बिना ये सोचे विचारे कि बच्चों के ऊपर इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है हम उनके हाथों में मोबाइल थमा देते हैं। ये सच है की बच्चे, बड़ों से पहले और जल्दी फोन को चलाना सीख जाते हैं और उसके बाद उन्हें उस फोन के साथ रहने और अपना समय बिताना अच्छा लगने लगता है। पर ये पसंद धीरे-धीरे आदत बन जाती है जिससे समस्या होने लगती है।
बच्चे की परवरिश के दौरान स्मार्टफोन को लेकर किस तरह की सावधानी बरतें? / Mobile phone safety for children In Hindi
-
समय रखें निर्धारित- बच्चों को पूरी तरह टेक्नालजी से दूर रखना मुश्किल होता है पर उनके लिए फोन या ऐसी अन्य चीज़ को इस्तेमाल करने का समय निर्धारित होना चाहिए।
-
फोन में न रखें गेम्स- बच्चों को फोन इस्तेमाल करने में ज़्यादा मज़ा इसलिए आता है क्योंकि उसमें उन्हें नई-नई गेम्स खेलने को मिल जाती है। बच्चों को फोन से दूर रखने के लिए ज़रूरी है की फोन में गेम्स न रखी जाएँ।
-
फोन में लगाकर रखें लॉक- आजकल हर फोन में अलग-अलग तरह के कुछ खास फंकशन होते है जिससे उनमें लॉक लगया जा सकता है। इस तरह के खास लॉक दो तरह से काम करते हैं। वो फोन को एक निश्चित समय के बाद खुद बंद कर देते है या फिर वो ऐसे होते हैं की बड़ों के मदद के बिना उन्हें खोलना संभव नहीं होता। इस ब्लॉग को भी पढ़ें :- क्या बच्चे की बौद्धिक क्षमता को नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल/टीवी/कंप्यूटर?
-
टेक्नालॉजी से जुड़े कुछ खिलौने दें- आजकल मार्केट में कुछ ऐसे खिलौने भी आते है को फोन के जैसे दिखते हैं और उसी तरह से काम करते हैं। फोन देने की जगह बच्चों को इस तरह के खिलौने देना ज़्यादा बेहतर है।
- हर समय रखें ध्यान- जितनी देर बच्चे फोन इस्तेमाल करते हैं उतने समय तक उनकी खास निगरानी और मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे केवल काम की चीज़ें ही देखें और सीमित समय ही फोन पर बिताएँ। इस ब्लॉग को भी पढ़ें :- कैसे छुड़ाएं बच्चों में मोबाइल की लत या आदत? करें ये उपाय
इन उपायों को आप जरूर आजमाएं। इन आसान उपायों को आजमाकर आप अपने बच्चे को स्मार्टफोन का एडिक्टेड होने से बचा सकते हैं।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।

{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}