क्या है खोस्ता 2 वायरस और क्या इंसानों को भी ये संक्रमित कर सकता है?

वायरस का जिक्र आते ही आपके दिमाग में सबसे पहले कोरोना का नाम आता होगा, दरअसल एक वायरस हमारे जीवन में कितना उथलपुथल मचा सकता है इस बात का एहसास कोरोना वायरस ने बखूबी करा दिया है। कोरोना वायरस के बाद से अब वायरस का नाम सुनते ही सतर्क हो जाते हैं। आए दिन वायरस के नए वैरिएंट भी सामने आते रहते हैं। अब एक और नए वायरस के बारे में जानकारी सामने आ रही है रूस से। बताया जा रहा है कि रूस में चमगादड़ों में एक नया वायरस( New virus ) पाया गया है और ऐसी भी आशंकाएं जताई जा रही है कि आगे चलकर इस वायरस का खतरा इंसानों पर भी हो सकता है। इस वायरस का नाम खोस्ता-2 (Khosta-2 Virus) बताया जाता है। इस वायरस के बारे में हम आपको इस ब्लॉग में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
क्या है खोस्ता 2 वायरस ?
ये जो नया वायर है वो रूस में पाया गया है और इस वायरस का स्वरूप एस-सीओवी-2 (S-COV-2) के जैसा ही पाया गया है। अब तक मिल रही जानकारियों के मुताबिक वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वायरस मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है। एक रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि इसके खिलाफ कोविड-19 के टीकों का भी कोई असर नहीं हो रहा है। हालांकि आपको बता दें कि इस वायरस से अब तक किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की खबरें सामने नहीं आई है।
-
वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में रिसर्चरों के एक समूह ने कहा है कि चमगादड़ में खोस्टा-2 वायरस में स्पाइक प्रोटीन मिले हैं और ये इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
-
दूसरी जो महत्वपूर्ण बातें इन्होंने कही है उसके मुताबिक सार्स-सीओवी-2 का टीका लगवा चुके लोग भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
-
रिसर्च समूह में शामिल माइकल लेटको का कहना है कि भविष्य में इस वायरस के खतरनाक रूप भी सामने आ सकते हैं।
-
खोस्ता-2 वायरस साल 2020 के आखिरी में पाया गया था। इस वायरस की पहचान अल्खोवस्की और उनके सहयोगियों के द्वारा की गई थी।
खोस्ता वायरस कितने प्रकार के हैं?
रिसर्च से पता चलता है कि दो तरह के खोस्ता वायरस हैं- खोस्ता वायरस 1 और खोस्ता वायरस-2। खोस्ता-2 वायरस का RBD (रिसप्टर बाइडिंग डोमेन), ACE2 की मदद से मनुष्यों के शरीर में प्रवेश कर सकता है।
क्या खोस्ता-2 वायरस मनुष्यों को नुकसान पहुंचा सकता है?
शुरुआत में इस वायरस को नुकसानदायक नहीं माना गया था, लेकिन हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि ये वायरस इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। रिसर्च के मुताबिक ये वायरस इंसानों को कोरोना वायरस की तरह गंभीर रूप से बीमार नहीं कर सकता है लेकिन संक्रमण और बीमार कर देने की आशंकाएं जताई जा रही है वो भी तब जब ये कोरोना वायरस के जीन्स के साथ मिल जाए।
खोस्ता-2 वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
इस ब्लॉग के लिखे जाने तक इसके संक्रमण के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। साथ ही यह इन्फेक्शन कितना गंभीर हो सकता है या मनुष्य को संक्रमित करने के बाद किस तरह के लक्षण दिख सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फिलहाल इंसानों में इस वायरस के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और ऐसे हालात में बहुत ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सफदरजंग हॉस्पिटल के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर बताते हैं खोस्ता- 2 वायरस के इंसानों में फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है. अभी केवल एक रिसर्च के आधार पर यह नहीं सोचना चाहिए कि इस वायरस का ह्यूमन ट्रांसमिशन होगा. फिलहाल इस वायरस के बारे में और भी जानकारी लेने की जरूरत है.
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...