parentune अब हिंदी में भी !

प्रिय अभिभावकों
आपके सहयोग के साथ बनाई गई सबसे बड़ी ऑनलाइन पेरेंटिंग कम्युनिटी, parentune , अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है | बच्चों की अच्छी परवरिश के महत्पूर्ण सफर को और आसान बनाने के लिए यह हमारी छोटी पहल है |
इस वेबसाईट में अब तक आपने जिन जिन सेवाओं को सराहा और उपयोगी पाया - जैसे साथी माता पिताओं से सलाह मशवरा , ब्लोग्स , एक्सपर्ट्स (विशेषज्ञों) से सवाल आदि - वे सब इस नए प्रकाशन में अब हिंदी में भी उब्लब्ध है | साथ ही, अब आप पूरी साईट को हिंदी में ब्राउज कर सकते हैं | भाषा बदलना भी बहुत सरल है - आप इसे मेनू से या किसी भी समय सवाल , कमेंट या ब्लॉग लिखते समय भी बदल सकते हैं |
Parentune का उद्देश्य पेरेंटिंग से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों को आपतक, आपकी भाषा में पहुंचना है और इस दिशा में Parentune का यह पहला कदम है | हमारा मानना है की भाषा और जगह हमारे बच्चों के पालन पोषण के लिए बाधा न बने, और हम अपना उत्तम योगदान दे सकें | इसी उद्देश्य को संभव करने के लिए Parentune ने अपने मोबाइल-साइट को हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है | इस नए संस्करण में कुछ गलतियां हों, तो हमें helpdeskune.com पर ईमेल लिख कर ज़रूर बताएं , ताकि आप और हम मिलकर इस कम्युनिटी को आगे बढ़ाएं | आपके सुझाव और सवालों का हमें हमेशा इंतज़ार रहता है | | और हाँ, यदि आप चाहते हैं की आपके दोस्त और परिजन भी इस सेवा का लाभ उठाएं , तो उन्हें parentune के बारे में बताना न भूलें
हम parentune को जल्द ही अन्य भाषाओँ में भी आपकी सेवा में लायेंगे |
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...