यौन शोषण के बारे में ये 10 बातें, आपको अपने बच्चे को देर होने से पहले ही सिखा देनी चाहिए

Prasoon Pankaj के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Jan 11, 2021

आप हर दिन बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी ख़बरें पढ़ते या देखते होंगे. बाल यौन शोषण कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर 4 में से 1 लड़की और हर 6 में से 1 लड़के के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ होता है। बच्चों का फ़ायदा उठाने वाला व्यक्ति अक्सर कोई परिचित ही होता है और वो बच्चे को आसानी से बहला लेता है, क्योंकि बच्चे कई बार ये नहीं समझ पाते कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है। इसलिए सिर्फ़ प्यार और दुलार आपके बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए काफ़ी नहीं होता, उसे अच्छे और बुरे में फर्क़ करना सिखाना भी बेहद ज़रूरी होता है. कई पेरेंट्स को लगता है कि यौन शोषण जैसी चीज़ों के बारे में सिखाने के लिए उनका बच्चा अभी बहुत छोटा है. ऐसे बच्चों के यौन शोषण के शिकार हो जाने की सम्भावना ज़्यादा रहती है, क्योंकि समाज में मौजूद दरिन्दे उनकी इसी अज्ञानता का फ़ायदा उठा लेते हैं.
हम आज आपको ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको अपने बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए ज़रूर सिखानी चाहिए / These things must be taught to protect children from sexual abuse In Hindi
- बच्चे को अपनी गैर मौजूदगी में किसी भी व्यक्ति की गोद में बैठने से मना करें.
- बच्चों को अच्छे टच और बुरे टच में अंतर करना सिखाएं.
- बच्चे जब भी बाहर खेलने जायें, आपको पता होना चाहिए कि वो कौनसे खेल खेल रहे हैं और उनमें उन्हें क्या करना होता है.
- अगर वो किसी से मिलने में असहज महसूस करते हों तो उन पर उस व्यक्ति से मिलने के लिए दबाव न बनाएं, भले ही वो आपके कितने ही निकट सम्बन्धी हों.
- अगर बच्चे का किसी से बहुत अधिक लगाव हो रहा हो तो इस पर ध्यान दें.
- अगर बच्चा अचानक बहुत शांत हो जाये तो उससे धैर्य के साथ ज़रूरी सवाल पूछें.
- बच्चों के सामने सेक्स को हौवा न बनाएं, उन्हें खुद ही इसके बारे में शिक्षित करें. आप नहीं सिखायेंगे तो कोई और उन्हें ग़लत भी सिखा सकता है.
- वो किस तरह की किताबें पढ़ रहे हैं, किस तरह के प्रोग्राम टीवी पर देख रहे हैं, इसकी जानकारी रखें.
- अगर बच्चा किसी की शिकायत करता है, तो उसे गंभीरता से लें और सही कदम उठाएं.
- बच्चे को आपसे सभी बातें शेयर करने के लिए कहें, उसके दोस्त बन कर रहें, ताकि ऐसा कुछ होने पर वो आपको बताने से झिझके नहीं.
ये कभी मत सोचिये कि आपके बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो सकता. ये सब उन्हें देर हो जाने से पहले अनिवार्य रूप से सिखाएं.
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।


{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}