क्या पूछे और क्या न पूछे अपने डॉक्टर से अपने प्रेगनेंसी के दौरान

Supriya Jaiswal के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Oct 07, 2020

प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में 3 से 4 हफ्तों के अंतराल पर आपको डॉक्टर से मिलना होता है। प्रेगनेंसी बढ़ने के साथ डॉक्टर से मिलने का सिलसिला भी बढ़ता है। हर एक विजिट का अलग मकसद होता है।इस दौरान डॉक्टर आपके शरीर के लक्षणों, जांच और आपके विचारों पर बाते करते हैं, आपकी मेडिकल स्थिति देखने के लिए डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट भी लिखते हैं। कुछ मामलों में, डॉक्टर से संपर्क की जरूरत इससे पहले भी पड़ सकती है। ऐसा तब होता है जब प्रेगनेंसी में महिला को परेशानियां हो रही हों, जैसे- योनि से रक्त स्राव हो रहा हो, पेट में दर्द हो रहा हो, बहुत ज्यादा उल्टियां हो रही हों। इस तरह की परेशानियां होने पर गर्भवती महिला को डॉक्टर बेहद कम समय का अपॉइंटमेंट दे सकती हैं। आज हम आपको बतायेंगे की आपको अपने डॉक्टर से क्या-क्या पूछना चाहिए और वो कोन सी बाते है जो आपको अपने डॉक्टर से पूछना जरूरी नहीं है ।
प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर से जरूर पूछे ये सवाल
वैसे तो डॉक्टर आपको सारी चीजे बतायेंगे ही पर आपको भी अपने डॉक्टर से मिलने से पहले कुछ सवालों की लिस्ट बना लेनी चाहिए जिसका जानना आपके लिए जरुरी है जैसेकी --
अपनी डिलीवरी डेट से सम्बंधी सवाल -- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी डिलीवरी की तारीख क्या है?
प्रेगनेंसी में लिए जाने वाले ये विटामिन -- पेरेंटल विटामिन क्या हैं और मेरे लिए यह विटामिन क्यों जरुरी हैं?
किसी भी परेशानी के लक्षण को पहचानना -- मुझे यह कैसे पता चलेगा कि मुझे कोई समस्या तो नही है?
अपनी अगली अपॉइंटमेंट डेट -- आप उनसे पूछ लें की मैं डॉक्टर से फिर कब मिलूं?या फिर पता कर ले की अगर कोई भी जरूरत हो तो फ़ोन कॉल कर सकते है या नहीं |
वजन सम्बधी जानकारी -- गर्भावस्था के दौरान, कितना वजन बढ़ना सामान्य है?अगर बहुत ज्यादा वजन है तो क्या करे क्या नहीं |
मॉर्निंग सिकनेस -- मॉर्निंग सिकनेस के लिए कौन सा उपचार सही रहेगा क्या घरेलु उपचार का इस्तेमाल कर सकते है ?
आहार और व्यायाम -- मैं कौन सी एक्सरसाइज करूँ और क्या खाऊं?अपने लिए खाने-पीने की कुछ चीजों की भी सूची बनवा लें ताकि आप उन चीजों को खाने से बच सकें जो आपको नहीं खानी चाहिए|
आराम और अन्य सवाल -- मुझे प्रेगनेंसी में कौन-कौन सी चीजें या दवाएं नहीं खानी हैं और क्या काम नहीं करना है?क्या प्रेगनेंसी के दौरान, अंतरंग संबंध बनाना सुरक्षित है?
प्रेगनेंसी के दौरान, कभी भी आपको कोई भी परेशानी हो तो डॉक्टर से पूछने में झिझके नहीं। यदि आपके डॉक्टर को आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी रहेगी तभी वह आपको सही और समय पर ट्रीटमेंट दे पाएगी।पर उनसे कुछ ऐसा न पूछे जो बच्चे के लिए हानिकारक है --
गर्भ मे लड़का है या लडकी -- ये पता लगाने के लिए तो आधुनिक मशीने है पर इसका इस्तेमान अगर गलत भाव से किया जाने लगा इसलिए ये बेहतर होगा की आप ऐसा कुछ न पूछे |
तीन महीने से बाद एबॉर्शन के बारे में -- ४ महीने में आपके पेट में बच्चा कुछ हद तक विकसित हो जाता है जिसके बाद करना बहुत हानिकारक हो सकता है |अगर आपको कुछ दिक्कत होगी तो वो आपके सबसे सही क्या है वाही करेंगे |
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।
टॉप गर्भावस्था ब्लॉग
टॉप गर्भावस्था बातचीत
टॉप गर्भावस्था प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित