आप बच्चे के साथ विमान में सफर कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Prasoon Pankaj के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Oct 07, 2020

आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि अगर बच्चे के साथ विमान का सफर कर रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन बातों को करने से परहेज करना चाहिए।
विमान में सफर करने के दौरान बच्चे को किस तरह की परेशानियां आ सकती हैं / What to Keep in Mind while Traveling in the Plane In Hindi
- कान में दर्द- विमान में सफर करने के दौरान हवा का दबाव बढ़ जाने के कारण कान में दर्द की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उड़ान के समय कान के मध्य वाले हिस्से पर तेजी से दबाव पड़ता है और यही वजह है कि कान में दर्द की समस्या हो जाती है। अधिकांश बच्चों में इस तरह की समस्या विमान के टेक ऑफ और लैंडिंग के समय ज्यादातर होती है।
- उल्टी की समस्याएं- हवाई यात्रा के दौरान उल्टी की परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। बच्चों के केस में इस तरह की समस्याएं ज्यादातर देखने को मिलती है। चूंकि विमान के अंदर हवा का दबाव कम नहीं हो पाता है और ऐसी परिस्थिति में इस तरह की परेशानी पैदा हो जाती है।
- डिहाइड्रेशन- विमान के अंदर आपके बच्चे को डिहाइड्रेशन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। हमारा शरीर 50 फीसदी आद्रता में सही काम करता है लेकिन विमान के केबिन की नमी 10 फीसदी से भी कम होती है और यही वजह है कि डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है।
- सांस लेने की समस्या- विमान के अंदर बच्चे को सांस लेने की भी तकलीफ हो जाती है जैसा कि बेंगलुरु से पटना आ रहे चार महीने के शिशु के केस में देखने को मिला है।
- सर्दी जुकाम की समस्या- बच्चे अगर विमान में सफर करने से पहले ही सर्दी जुकाम की समस्या से पीड़ित हैं तो इस दौरान बढ़ने की संभावनाएं भी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: शिशु के साथ विमान सफर तय करते समय किन बातों का ध्यान रखें ?
विमान के अंदर बच्चे को होने वाली समस्याओं से ऐसे निपटें /Advice To Avoid Problems Inside Airplane In Hindi
- कान के दर्द की समस्या से बचने के लिए बड़े लोग तो मुंह में च्युइंगगम जैसी चीजें दबाते रहते हैं या फिर अपने नाक को बंद कर मुंह को फुलाते हैं और इस प्रक्रिया से उनको बहुत आराम भी मिलता है लेकिन छोटे बच्चे तो कुछ चबा नहीं पाएंगे और ना ही अपने मुंह को फुला सकते हैं। बिहार के दरभंगा में मेट्रो हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ सलीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चे को विमान में स्तनपान कराते रहना चाहिए या फिर अगर आपका बच्चा चुसनी को मुंह में रख कर चूसता है तो तो इससे भी दर्द की समस्या कम होगी। इसका अलावा डॉ सलीम का कहना है कि अगर बच्चा विमान में रो रहा है तो उसको जबरन चुप कराने का प्रयास नहीं करना चाहिए बल्कि इस दौरान उसको हल्की थपकी देते रहना चाहिए।
- विमान के अंदर उल्टी की समस्या से बचने के लिए बच्चे के मन को बहलाने का प्रयास करिए।
- डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए बच्चे को टेकऑफ या लैडिंग के दौरान पानी या फिर कोई अन्य तरल पदार्थ जरूर पिला दें ताकि इस तरह की समस्या से बचा जा सके।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।

| Dec 08, 2018
hello main radhika... Maine aaj he new join Kiya h.. y app... m y puchna chahti hu... ki mujhe b flights ki yatra krni h 20 month k baby k sath... Delhi to Benin k like 22 hrs. ki yatra h... to baby ka Kya Kya food hum flights m le kr ja sakte h... Maine suna h ki hm khana or milk flights m lekr nhi ja sakte... plz tell me...

| Dec 08, 2018
hello main radhika... Maine aaj he new join Kiya h.. y app... m y puchna chahti hu... ki mujhe b flights ki yatra krni h 20 month k baby k sath... Delhi to Benin k like 22 hrs. ki yatra h... to baby ka Kya Kya food hum flights m le kr ja sakte h... Maine suna h ki hm khana or milk flights m lekr nhi ja sakte... plz tell me...

| Dec 30, 2018
बच्चे की जरूरत का हर सामान जिसके बारे में आपको अच्छे से अंदाजा होगा तो वो अपने पास में रखें लंबी दूरी के सफर के दौरान बच्चे का फेवरेट फूड आइटम भी साथ में लेकर चलें बच्चे का टॉवेल, डाइपर भी साथ में रखें।ये भी सुनिश्चित कर लें कि आपके बच्चे ने पेट भरा हुआ है या नहीं। अगर बच्चे का पेट भरा हुआ है तो वो विमान के अंदर अच्छी नींद ले सकता है।अगर आपका बच्चे ने खाना शुरू कर दिया है तो सफर से एक दिन पहले बच्चे को ज्यादा तली-भुनी खाद्य पदार्थों की बजाय सादा और स्वास्थ्यवर्धक भोजन ही खिलाएं ताकि सफर के दौरान बदहजमी की शिकायत ना हो इसके अलावा आप ये भी सुनिश्चित कर लें कि उसने पर्याप्त मात्रा में नींद ले लिया हो । इससे आपका बच्चा ऊर्जावान महसूस करेगा


टॉप पेरेंटिंग ब्लॉग
टॉप पेरेंटिंग बातचीत
टॉप पेरेंटिंग प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित