क्या करें जब आपका बच्चा गलती से कुछ गलत चीज निगल जाए

छोटे बच्चे चीजों को अपने मुंह में डालकर उनके बारे में जानने-पहचानने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनके लिए उनका सेंसर उनकी जीभ और उंगलियां ही होती हैं इसलिए जन्म के बाद तीन साल का बच्चा, ऐसी कोई भी चीज जिसे वह पकड का उठा सकता है, मुंह में डालता है।
हालांकि यह एक सामान्य क्रिया है पर कई बार बच्चे इन चीजों को मुंह में लेकर निगल भी जाते हैं। अगर यह पेट में जाकर पचने या हजम हो जाने वाली वस्तु है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन धातू, प्लास्टिक, कांच या अन्य ठोस वस्तुएं जैसे पत्थर, सिक्के, बैटरी/सैल, बटन, धारदार या नुकीली चीजें जैसे कांच के टुकड़े, सुई, खुली हुई सेफ्टीपिन, लोहे के तार के टुकडे, स्टैपलर पिन या कीड़ा-मकोड़े को निगलना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है।
बच्चे के खतरनाक चीज निगलने का असर/ Effect of Swallowing Dangerous Item By Child in Hindi
बच्चे पर हमेशा नजर रख पाना माता-पिता के संभव नहीं होता। यदि बच्चे ने कोई ऐसी चीज निगल ली है तो यह चीजें पेट में जाकर हजम नहीं होती और ऐसा होने पर बच्चे में यह लक्षण दिखाई देते हैंः
- उल्टी होना
- बोलने/आवाज में घुटन होना
- सांस लेने में तकलीफ
- ज्यादा लार आना
- खाने-पीने में तकलीफ
- गला, छाती या पेट दर्द
- घबराहट
बच्चा निगल जाए सिक्का या पेन तो ये सुनिश्चित करें / What If Child Swallow Dangerous Thing in Hindi
- बच्चे को खाने या पीने के लिए कुछ भी न दें और न ही बच्चे को उल्टी कराने की कोशिश करें।
- बच्चे को खाना पचाने वाला सीरप या दवाई न दें और न ही फाईबर युक्त (रेशेदार) खाना दें।
- नुकीली या धारदार वस्तु, बैटरी, दवा की गोली, सिक्का आदि जैसी खतरनाक चीज के निगलने पर बच्चे को जितनी जल्दी हो सके डाॅक्टर के पास ले जाएं।
- बहुत छोटी चीजें आमतौर पर एक-दो दिन में बच्चे के मल के साथ बाहर आ जाती हैं इसलिए हर बार बच्चे के मल की जांच करें। यदि निगली गई वस्तु 3 दिनों तक बाहर न निकले तो डाॅक्टर की सलाह लिए जाने की जरूरत है।
- इसी तरह, निगली हुई वस्तु के आकार में छोटा, चिकना और कम नुकसानदायक होने (मिसाल के लिए छोटा सिक्का, बटन या कंकड़-पत्थर) पर कुछ समय तक इंतजार करें और बच्चे पर इससे होने वाले असर पर नजर रखें। यदि बच्चे को किसी तरह की तकलीफ हो तो तुरंत डाॅक्टर की सहायता लें।
किस तरह की चीजें निगलना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है?
आपने नोटिस भी जरूर किया होगा कि बच्चे के हाथ में जैसे ही कोई सामान या खिलौना आता है तो वे सबसे पहले उसको निगलने या मुंह में डालने की कोशिश करते हैं। इनमें से कोई चीज खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
बच्चे के गले के अंदर कुछ फंसा हुआ है इसको समझने के क्या लक्षण हो सकते हैं?
बच्चे के मुंह के अंदर कुछ फंसा है इसको समझने के लिए निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं।
-
मुंह से लगातार लार बहना
-
बच्चा को खाने पीने के दौरान दर्द महसूस हो रहा हो
-
सांस लेने के दौरान बच्चे के सीने से अगर घरघराहट की आवाज महसूस हो
-
बच्चे को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो
-
पहले के मुकाबले अगर बच्चा सुस्त महसूस कर रहा हो
बच्चे ने अगर कुछ निगल लिया है तो तत्काल क्या करना चाहिए?
डॉक्टर आपको एक्सरे कराने की सलाह दे सकते हैं हालांकि एक्सरे से परिणाम तभी मिल सकता है जबकि वो सामान पेट के अंदर फंसा हो। गले में अगर कोई चीज फंसी है तो डॉक्टर आपको टोमोग्राफी या अन्य किसी प्रकार के मेडिकल जांच कराने का सुझाव दे सकते हैं।
-
यदि आपको पता चल गया है कि बच्चे ने भूलवश किसी सामान को निगल लिया है तो उसको पीने के लिए पानी अवश्य दें
-
इसके अलावा आप बच्चे को ब्रेड का टुकड़ा खाने के लिए दें। ब्रेड उस फंसे हुए सामान पर जाकर अटक सकता है। हमारे मुंह के अंदर बनने वाले लार की वजह से एंजाइम उस निगली हुई चीज को बाहर करने में मदद कर सकता है
-
कई बार होता ये है कि बच्चा निगलने के कुछ देर बाद से खांसी करना शुरू कर देता है तो ऐसी परिस्थिति में बच्चे की गर्दन को नीचे की तरफ लटकाते हुए उसको अपने जांघ पर सुला दें। इसके बाद आपको ये करना है कि बच्चे की पीठ पर जोर जोर से थपथपाएं। ऐसा करने से भी गले में फंसा हुआ सामान बच्चे के मुंह से बाहर निकल सकता है।
-
आप बच्चे के मुंह की खुद से भी जांच कर सकते हैं। अगर आपको बच्चे के गले या मुंह में कोई सामान नजर आ रहा है तो आप अपने दो उंगलियों की मदद से उसको बाहर निकालने का प्रय़ास करें लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बच्चे के मुंह में आपका पूरा हाथ ना जाने पाए।
-
अगर इन उपायों की मदद से गले में फंसा हुआ सामान बाहर नहीं निकल पा रहा हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में बच्चे को साथ लेकर जाएं।
अपने बच्चे की सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है कि घर में चीजों को इधर-उधर पड़ा रहने देने को लेकर बेहद सतर्क रहें और बच्चे के कुछ भी गलत चीज के निगलने पर घर पर कोई जोर-आजमाइश करने के बजाए बच्चे को डाॅक्टर के पास ले जाना ही सबसे बेहतर विकल्प है।एक माता-पिता होने के नाते बच्चे की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी आपकी है इसलिए सुनिश्चित करें कि छोटी-छोटी चीजें खासकर दवाईयां, धारदार, नुकीली और बैटरी या सैल अपने बच्चे की पहुंच से दूर रहें। अपने बच्चे को ऐसे खिलौनों से न खेलने दें जिसके छोटे-छोटे हिस्से हों क्योंकि बच्चा इन्हे निगल सकता है और यह भी सुनिश्चित करें कि बड़े बच्चे अपने खिलौने से छोटे बच्चों न खेलने दें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...