Aman

Created by
Updated on Jan 21, 2019
सर मेरा बेटा आज 28दिन का हुआ है उसको कोनसा टिका लगना चाहिए और कब कब लगना चाहिये plz.... Ansar sar

| Jan 21, 2019
hello Mr Aman Singh Upadhyay !BCG – बीसीजी टीका जन्म के समय लगाया जाता है। यह टीका बच्चे की रक्षा टीवी और ब्लैडर कैंसर जैसी बीमारी से करता है। HepB - हेप-बी का पहला टीका जन्म के समय लगाया जाता है। यह टीका हेपेटाइटिस बी से बचाता है। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक देने के 4 हफ्ते बाद दी जाती है। इस टीके की तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 8 हफ्ते बाद दी जाती है। Polio - यह टीका पोलियो से बचाता है। इस टीके की पहली खुराक बच्चे जन्म के समय दी जाती है। दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद और तीसरा डोज दूसरे डोज के 4 हफ्ते बाद देते हैं। DTP - यह टीका डिप्थीरिया, टीटनेस और पर्टुसिस जैसी बीमारियों से बचाता है। बच्चे के जन्म के 6 हफ्ते के अंदर इसकी पहली खुराक दी जाती है। दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद, तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद व चौथी खुराक तीसरी खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है। Hib – यह टीका बैक्टीरिया की वजह सो हने वाले संक्रमण से बच्चे को बचाता है। इसका पहला डोज जन्म के 6 हफ्ते के अंदर देना चाहिए। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते के बाद, तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद और चौथी खुराक तीसरी खुराक के 6 महीने बाद देनी चाहिए। PCV – यह टीका आपके बच्चे को निमोनिया से बचाता है। इसका पहला डोज जन्म से 6 हफ्ते के अंदर, दूसरा डोज पहले डोज के 4 हफ्ते बाद, तीसरा डोज दूसरे डोज के 4 हफ्ते बाद और चौथा डोज तीसरे डोज के 6 महीने बाद दिया जाता है। RV - यह टीका गंभीर अतिसार रोग से बच्चे को बचाता है। इसकी पहली खुराक जन्म से 6 हफ्ते के अंदर, दूसरी खुराक पहली खुराक के 4 हफ्ते बाद व तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 4 हफ्ते बाद दिया जाता है। Typhoid – यह टीका टाइफाइड, बुखार व अतिसार जैसी बीमारी से बचाता है। इस टीके को जन्म से 9 महीने के अंदर लगा लेना चाहिए। इसकी दूसरी खुराक पहली खुराक के 15 महीने बाद दी जानी चाहिए। MMR - यह टीका खसरा, कंठमाला व रूबेला जैसी बीमारी से आपके बच्चे को सेफ रखता है। इस टीके की पहली खुराक जन्म के 9 महीने के अंदर व दूसरी खुराक पहली खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है। Varicella – यह टीका चेचक जैसी बीमारी से आपके बच्चे को बचाता है। इसकी पहली खुराक जन्म के 1 साल के अंदर दी जाती है, जबकि इस टीके की दूसरी खुराक पहली खुराक के 3 महीने बाद दी जाती है। HepA – यह टीका जिगर की बीमारी से बच्चे को सेफ रखता है। टीके की पहली खुराक जन्म के 1 साल के अंदर व दूसरी खुराक पहली खुराक के 6 महीने बाद दी जाती है। Tdap - यह टीका डिप्थीरिया, टिटनेस व पर्टुसिस जैसी बीमारी से आपके बच्चे को बचाता है। इस टीके को जन्म के 7 साल के अंदर लगवाना चाहिए।