hair growth

Created by
Updated on Apr 06, 2019
Meri baby 1 year ki hai uska hair growth nhi ho rha bilkuo hair nahi h uske


| Apr 06, 2019
नमस्ते Honey Kaithwas, आप अपने बेबी के सिर की अच्छे से मालिश करें क्योंकि इससे बालों की ग्रोथ होती है। बच्चों के पोषण के लिए भी तेल बहुत आवश्यकत है। आप चाहें तो सरसों, नारियल, जैतून या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करने से भी लाभ मिल सकता है।अपने बच्चे को प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार दें। आप अपने बेबी को ताजे फलों का जूस, हरी सब्जियों का सूप, दही और भीगे हुए बादाम भी खिला सकती हैं। ऑर्गेनिक बेबी शैंपू का ही प्रयोग करें लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि शैंपू का प्रयोग तभी करें जब आपने अपने बेबी के सिर की तेल से मालिश की हो। आप इन उपायों को आजमाएं।