mera baby ko khasi ho ghi h kya kru ki vo thik hojay

Created by
Updated on Feb 06, 2020


| Feb 06, 2020
Sonam Batra आप अपने बच्चे की को गर्म कपड़े पहनाए अगर आपके क्षेत्र में ठंड का प्रभाव अधिक है उसे टोपी और सॉक्स के बगैर ना बाहर लेकर जाएं और जब भी बाहर जाएं उसे एक छोटे बेबी कंबल से ढक कर ले जाएं... उसे थोड़ा सा ऊंचा कर लेटा कर रखें ताकि उसे सांस लेने में आसानी हो और ब्रेस्टफीडिंग कराते रहें कई बार खांसी के दौरान बचा आधे पेट पीकर ब्रेस्टफीडिंग छोड़ देता है लेकिन भूखा रह जाता है आप उसे ब्रेस्टफीड दें साथ ही साथ उसकी छाती पर विक्स जैसे मेंथॉल जेल लगाकर उसकी हल्के हाथों से मालिश करें लेकिन क्योंकि बच्चे की उम्र बहुत छोटी है इसे हल्के में ना लें कफ ज्यादा दिन नहीं होनी चाहिए अगर ज्यादा है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह लेकर उसे दवाई दिलवाए कोई भी दवाई अपने आप ना दें