my 2month baby's health

Created by
Updated on Jan 30, 2020
Mera 2 mahine ka baby raat ko bilkul nhi sota .din Mai bi Kam sota h Kya kru

| Jan 30, 2020
Deepika आपके बेबी को रात में और दिन में दोनों समय नींद ना आने के कई कारण हो सकते हैं क्या वह अपनी feed पूरी लेता है उस कहीं वह भूखा तो नहीं रह जाता या जहां वह सोता है वह कमरा अंधेरा और शांत नहीं होता या उसको कोई पेट में या कहीं दर्द तो नहीं हो रही जिसकी वजह से उसकी नींद बार-बार टूट जाती है इसके बारे में अपने आप को बच्चे का एक sleep routine तैयार करना पड़ेगा वह कुछ इस प्रकार से हो सकता है बच्चे को सुलाने से पहले उसे फीड कराएं कंधे पर रखकर डकार दिलाएं उसके सिर पर तेल लगाकर मालिश करें उसे कंफर्ट बियर पहना है और साथ ही में डायपर पहना दे जिसे आप सुबह 5:00 या 6:00 बजे उतार दें जिस कमरे में बेबी को सुलाया जाता है उस कमरे को अच्छा वह शांत और अंधेरा करके तैयार करें बच्चे के साथ लेट कर उसे सुनाएं और साथ ही में कुछ लोग रख कर विलो पी लो रखकर उसका माहौल सोने लायक बनाए ताकि बच्चे को यह न लगे कि वह अकेला सो रहा है इसके साथ-साथ आप बच्चे को अगर उसकी sleep रूटीन बनाने के बावजूद वह नहीं सो पा रहा तो कृपया कर डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें... साथ ही यह ब्लॉग पढ़कर कुछ टिप्स भी ले सकती हैं आप