1. बच्चों को चांदी के बर्तन में ख ...

बच्चों को चांदी के बर्तन में खिलाने के होते हैं अनेको फ़ायदे

0 to 1 years

Anubhav Srivastava

483.2K बार देखा गया

6 months ago

बच्चों को चांदी के बर्तन में खिलाने के होते हैं अनेको फ़ायदे

आज भी छोटे बच्चों को चांदी के गिलास, कटोरी और चम्मच में रखकर खाना खिलाया जाता है, लेकिन क्यों ? पुराने जमाने में लोग अपने घरों में चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करते थे। इनमें भोजन करने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं। चांदी की थाली केले के पत्तों के समान ही होती है जिसमें खाना खाने से बहुत फायदे होते हैं। छोटे बच्चों के लिए भी चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए। चांदी के गिलास में दूध या पानी पिलाने से पेट संबंधी कई समस्याएं ठीक होती हैं। इसके अलावा और भी कई फायदे होते हैं। 
 

Advertisement - Continue Reading Below

बच्चों को चांदी के बर्तन में खिलाने के फ़ायदे/Benefits Of Feeding Children In Silverware In Hindi

#1. शीतलता प्रदान करता है चांदी - 

चांदी का सबसे बड़ा फायदा य‍ह है कि यह शरीर में ठंडक बनाए रखती है जिससे शरीर का तापमान नियंत्र‍ित बना रहता है। गर्मी के मौसम में बच्चों को चांदी के गिलास में दूध पिलाने या खाना खिलाने से बहुत फायदा होता है। इसके अलावा छोटे बच्चों को दवाई खिलाने के लिए भी चांदी के चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही कारण है कि जिन लोगों को गुस्सा अधिक आता है उन्हें चांदी के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

#2. चांदी है शुद्ध - 

Advertisement - Continue Reading Below

चांदी हमेशा बैक्टीरिया फ्री एवं संक्रमण रहित होती है इसलिए इसके बर्तनों का प्रयोग हमें कई तरह की बीमारियों से बचाता है और शुद्धता प्रदान करता है। चांदी शुद्धता का प्रतीक है।अक्सर छोटे बच्चों को दूध पिलाने से पहले बोतल को गर्म पानी से स्टरलाइज करना पड़ता है लेकिन चांदी के बर्तन का इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी से धोना नहीं पड़ता।
 

#3. तरल पदार्थ को रखे ताजा

चांदी के बर्तनों में पानी, दूध या कोई और तरल पदार्थ रखने से उनमें ताजापन आता है। पहले समय में पानी साफ करने के लिए वॉटर फिल्टर नहीं होते थे। ऐसे में लोग पानी को साफ और शुद्ध करने के लिए चांदी के बर्तनों में रख देते थे।
 

#4. बीमारियों से रखे दूर

जब भी आप खाने को गर्म करते हैं, बर्तन संबंधी धातु उस खाने के साथ मिश्र‍ित होकर आपके शरीर में प्रवेश करती है। जब आप चांदी के बर्तन का उपयोग करते हैं तो चांदी के तत्व आपके शरीर में प्रवेश करते हैं जो बेहद फायदेमंद होते हैं। चांदी के ग्लास में पानी पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होती है। वहीं चांदी के बर्तनों का प्रयोग पित्त बढ़ने की समस्या या पित्त दोष को दूर करने में बेहद प्रभावी होता है।
 

#5. दिमाग को करे तेज

चांदी के बर्तन में बच्चो को भोजन करना उनके दिमाग के लिए फायदेमंद होता है। यह दिमाग को शांत रखकर याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है एवं आंखों की समस्याओं से निजात दिलाता है।

तो आपने जाना की चांदी के बर्तन में खाना खाने से कितने सारे लाभ होते हैं। बच्चे की सेहत के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप छोटी से छोटी बातों का भी ख्याल रखें। आपने  नोटिस भी किया होगा कि कई बड़े बुजुर्ग यही सब सोचकर शुभ अवसरों पर बच्चों के लिए चांदी के बर्तन ही गिफ्ट किया करते हैं। 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...