मुंह से दूध बाहर निकालना आपके बच्चे के लिए है एक आम प्रक्रिया

0 to 1 years

Radhika Thombre

3.0M बार देखा गया

3 years ago

मुंह से दूध बाहर निकालना आपके बच्चे के लिए है एक आम प्रक्रिया

Only For Pro

blogData?.reviewedBy?.name

Reviewed by expert panel

Dr. Narmada Ashok

स्तनपान
Colic & Digestion

अक्सर छोटे बच्चो के मुंह से दूध निकलने की समस्या पायी जाती है पर इसने घबराने की बात नहीं है। आपका बच्चा बिलकुल ठीक है क्यूंकि दूध पिने के तुरंत बाद वे थोड़ा दूध मुंह से निकाल देते हैं उसे बेबी रिफलक्स कहते हैं। ऐसा होना बहुत ही आम बात है और जब बच्चे एक साल के हो जाते हैं तब यह अपने आप बंद हो जाता है। बच्चों में खाने की नली एक साल तक विकसित होती है और इसी वजह से एक साल की उम्र से पहले बेबी रिफलक्स होता है।

Advertisement - Continue Reading Below
Advertisement - Continue Reading Below

मुंह से दूध बाहर निकालने के ये हैं कारण/ Why Do Children Throw Milk Out Of Their Mouth in Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि छोटे बच्चे दूध पिने के तुरंत बाद कुछ दूध बाहर निकाल देते हैं और ये एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं।

  1. मुंह से दूध निकलने के अन्य कारण -- वैसे तो बच्चे का मुंह से दूध निकलना सामान्य है पर इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते है जैसे की गैस्टरो-एसोफेजियल रेफलक्स विकार, बच्चे के पेट में अधिक गैस बनना, कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी या अत्यधिक दूध पिलाने के कारण भी ऐसा हो सकता है।
     
  2. कुछ सामान्य लक्षण और इलाज -- बच्चे का दूध पीने के तुरंत बाद थोड़ा दूध निकाल देना या थूक देना, लगातार ख़ांसी या हिचकी आना, कान का संक्रमण होना, दूध पीते समय या बाद में रोना बेबी रिफलक्स के कारण होता है। यह एक आम समस्या है और इसके लिए किसी जांच की ज़रूरत नहीं होती है। बहुत कम मामलों में अगर यह गंभीर होता है, तब कुछ टेस्ट करवाने पड़ते हैं जैसे की पेट का अल्ट्रासाउंड, रक्त और पेशाब की जांच, एंडोस्कोपी।
     
  3. यदि बच्चा मुंह से दूध निकालता है तो क्या करें -- अगर बच्चा स्वस्थ है और उसका वज़न बढ़ रहा है तो कोई इलाज की ज़रूरत नहीं होती। बस इन बातों का ध्यान दे।अपने बच्चो को दूध पिलाने के बाद डकार दिलाएं, दूध पिलाने के बाद अपने बच्चे को सीधा रखें, बच्चे को अत्यधिक दूध नहीं पिलाएं, बच्चे को टाइट कपड़े ना पहनाएं क्यूंकि उससे उन्हें अफानाहट हो सकती है, फीडिंग बोतल का निपल सही साइज़ का चुनें जिससे आपके बच्चे को दूध पिने में परेशानी ना हो, अगर बच्चे को गाय के दूध से एलर्जी है तो उसे दूसरा दूध पिलाना चाहिए।
     
  4. बच्चे के एक साल का होन के बाद भी ऐसी समस्या हो तो -- अगर आपका बच्चा एक साल का हो गया है और फिर भी दूध निकालता है और साथ ही ठीक से खाना नहीं खाता, दूध पीते समय खांसता है, अत्यधिक रोता है, बुखार रहता है, पेट सूजा हुआ रहता है आदि समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से सलाह करे। 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...