प्रेग्नेंसी के दौरान कैंसर होने पर इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें

Vidyashree Rai के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Jul 15, 2020

पिछले कुछ साल में गर्भावस्था के दौरान कैंसर के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह की चीजों ने उन लोगों की भी परेशानी बढ़ा दी है, जो फैमिली की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल कैंसर एक गंभीर बीमारी है। ये आपके और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है पर ये समझना बहुत जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान होने वाला कैंसर उतना भी खतरनाक नहीं होता, जितना उसे समझा जाता है। अगर समय रहते इसका इलाज शुरू किया जाए और सावधानी बरती जाए, तो बच्चा व मां सुरक्षित रह सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं प्रेग्नेंसी के दौरान कैंसर से होने वाले नुकसान, इलाज व सावधानी के बारे में।
गर्भावस्था में कैंसर की स्थिति में इन बातों का रखें ध्यान / Cancer During Pregnancy In Hindi
-
सही इलाज तय करना जरूरी – कैंसर का सही इलाज कैंसर की प्रकृति पर निर्भर करता है। इसके अलावा आपकी प्रेग्नेंसी की स्थिति से भी ये तय होता है कि आपको किस तरह के इलाज की जरूरत है। प्रेग्नेंसी के हिसाब से सही इलाज तय करने के बाद गर्भावस्था में भी कैंसर का इलाज सेफ तरीके से किया जा सकता है।
-
कीमोथेरेपी है सुरक्षित - प्रेग्नेंसी के दौरान अगर मां कैंसर की शिकार हो गई है, तो इलाज के लिए कीमोथेरेपी सुरक्षित होता है। इसका गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। एक शोध में भी ये बात सामने आ चुकी है कि गर्भावस्था के दौरान कैंसर का ट्रीटमेंट कराने वाली महिलाओं के बच्चों में जन्मजात बीमारियां या कोई दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं होती।
-
सर्जरी भी है बेहतर विकल्प - यह जानना भी जरूरी है कि अधिकतर सर्जरी किसी तरह के कैंसर को डायग्नोज करने या उसके इलाज के लिए की जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान सर्जरी कराना आपके और गर्भ में मौजूद शिशु दोनों के लिए ठीक रहता है।
-
न कराएं ब्रेस्टफीड - अगर गर्भावस्था के दौरान कैंसर हुआ है और इलाज के क्रम में बच्चे का जन्म हो चुका है, तो मां को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चे को ब्रेस्टफीड न कराए।
- रेडिएशन थेरेपी के बाद आराम जरूरी – वैसे तो रेडिएशन थेरेपी से कैंसर का इलाज काफी दर्दभरा व नुकसानदायक होता है, लेकिन कुछ सावधानी बरतते हुए इसके दर्द को कम किया जा सकता है। रेडिएशन थेरेपी कराने के बाद अच्छे से आराम करना चाहिए। इसके अलावा डाइट प्लान भी बनाना चाहिए। जहां थेरेपी हुई है, वहां कोई भी ऐसी चीज न लगाएं जिससे साइड इफेक्ट हो।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।
टॉप गर्भावस्था ब्लॉग
टॉप गर्भावस्था बातचीत
टॉप गर्भावस्था प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित