छोटे बच्चों को क्यों पसंद होता है शीशे से खेलना? आपके बच्चे के लिए है ये फ़ायदेमंद

1 to 3 years

Prasoon Pankaj

113.3K बार देखा गया

2 months ago

छोटे बच्चों को क्यों पसंद होता है शीशे से खेलना? आपके बच्चे के लिए है ये फ़ायदेमंद

बच्चे तीन महीने के होते-होते ही शीशे में अपना प्रतिबिंब देख कर प्रतिक्रिया देने लगते हैं। सभी छोटे बच्चों को शीशे के साथ खेलना पसंद होता है वो बहुत छोटी उम्र से ही ये समझने लगते हैं कि शीशे में उनका अपना प्रतिबिम्ब अन्य लोगों से अलग दिखता है और वो इसे पहचानने भी लगते हैं। 18 महीने के होने पर लगभग सभी बच्चे ऐसा करने लगते हैं.
 

Advertisement - Continue Reading Below

शीशे से खेलना है बच्चे के लिए फ़ायदेमंद/ Playing with the mirror is beneficial for the child

  • आपको बता दें कि बच्चों को शीशे से खेलने देना से उनके दिमाग़ी विकास में मदद करता है। ज़रूरी नहीं है कि आप उन्हें केवल उसी तरह के खेलों के लिए प्रोत्साहित करें जिनसे उन्हें कुछ सीखने को मिलता है। कभी-कभी उन्हें इसके बिना किसी भी चीज़ से खेलने देना भी उनके लिए अच्छा होता है।
     
  • शीशे से खेलने पर बच्चे अपने बारे में जान पाते हैं।  मनुष्यों के अलावा केवल बन्दर, डॉलफिन और हाथी ही ऐसे जीव हैं जिनके अन्दर ख़ुद को पहचानने की क्षमता होती है. शोध में साबित हुआ है कि शीशे से खेलना उनकी पढ़ने की क्षमता पर भी सकारात्मक असर डालता है.
Advertisement - Continue Reading Below

एक मज़ेदार प्रयोग
 

आपका बच्चा अपना चेहरा पहचानने लगा है या नहीं, ये जानने के लिए आप उसके चेहरे पर कोई निशान लगा सकते हैं। ये इस तरह करें कि उसका ध्यान न जाये और फिर उसे शीशा दें। अगर वो शीशा देख कर उस निशान को हटाने की कोशिश करता है तो वो अपना चेहरा पहचानने लगा है। इससे ये पता चलता है कि आपके बच्चे का दिमाग़ी विकास अच्छी तरह हो रहा है.
 

अच्छा संकेत
 

अगर आप बच्चे के साथ शीशे से खलते हुए चेहरे बनाते हैं तो वो कई बार आपकी नक़ल उतारने की कोशिश करते हैं। ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो आपके चेहर में आ रहे बदलावों को पहचान पाते हैं जो कि एक अच्छा संकेत है। शीशे से खेलने पर बच्चों में कलात्मकता और रचनात्मकता पनपना शुरू होती है। 
 

अन्य सभी खेलों की तरह अगर इस खेल में भी आप बच्चे के साथ हिस्सा लेते हैं तो ये उनके लिए अच्छा होता है. इससे आपके और बच्चे के बीच का भावनात्मक रिश्ता भी मज़बूत होता है।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...