1. बच्चों के पेट में कीड़ों के लिए ...

बच्चों के पेट में कीड़ों के लिए कुछ घरेलु उपाए

Age Group: 3 to 7 years

405.2K views

बच्चों के पेट में कीड़ों के लिए कुछ घरेलु उपाए

Published: 27/07/25

Updated: 27/07/25

क्या आपका बचे के पेट में अचानक से दर्द उठ क्या वो बार बार आपसे खाना मांगता है ? कई बार इसका कारण आपके बच्चे के पेट में कीड़े भी हो सकते है. यह कीड़े बच्चों में संक्रमित पानी या बहार के खाने से बच्चो में प्रवेश करके उनके आतों में संक्रमण फैलातें है.

 

वैसे तो कीड़ो का होना बच्चो में आम बात है, परन्तु यदि इनका इलाज सही समय पर नहीं किया जाएँ तो आगे चलकर समस्या गंभीर भी हो सकती है. माता पिता के लिए ज़रूरी होता है की ऐसे समय में नीचे दिए नुस्खों और जानकारियों को इस्तेमाल में लाएं।

 

कैसे जानें की आपके बच्चे के पेट में कीड़े है ?

 

Doctor Q&As from Parents like you

यदि आपका बच्चा नीचे दिए गए संकेतो से पीड़ित है तो संभावना है की उसे पेट में कीड़े की शिकायत हो सकती है

 

  • बच्चे का बराबर पेट में दर्द होने की शिकायत करना -  यदि बच्चा पेट में कीड़े से ग्रसित है तो उसे पेट में मरोड़ (Gripping ) या दर्द की शिकायत हो सकती है | बच्चे को खाने खाने के बाद पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है |

 

  • भरपूर खाना खाने के बावजूद बच्चे के वजन में बढ़ोत्तरी होना - कई बार बच्चे के वजन में बढ़ोत्तरी होने में देरी हो सकती है परन्तु यदि बच्चा भरपूर मात्रा में भोजन ले रहा है परन्तु वह फिर भी दुबला पतला है तो यह संकेत पेट में कीड़ो का हो सकता है |

 

  • जीभ पर सफ़ेद निशान का होना - बच्चे के जीभ पर सफ़ेद निशान या धब्बे का होना
  • गुप्तांग (पॉटी के रास्तें ) में खुजली होना - अधिकतर बच्चो को पॉटी के रास्तें में खुजली होती है | हो सकता है आपका बच्चा ऐसी शिकायत मीठा या वसा (फैट) युक्त भोजन खाने के बाद ज़्यादा करें |

 

  • बच्चे के पाचन में तकलीफ रहना  - यदि बच्चे को आये दिन लूज़ मोशन की शिकायत रहना या पेट में अपच रहना भी एक संकेत हो सकता है!

 

  • बच्चे के पॉटी में खून का आना - कई बार कॉन्स्टिपेशन की वजह से भी पॉटी के रास्तें में खून आ सकता है परन्तु यदि बच्चे को कॉन्स्टिपेशन नहीं है फिर भी अगर उसे इस बात की शिकायत रहती है तो तो पेड़ में कीड़े होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता

 

  • रात में बच्चे का दांत पीसना - हमने अपने बड़े बुजुर्गो से कई बार इस बात सुना होगा की यदि बच्चा रात में दांत पीसता है तो उसे पेट में कीड़े हो सकतें है |  यह बात सही है और यह एक प्रमुख लक्षण है बच्चो के पेट में कीड़ो के होने का |

 

इन घरेलु उपाय को लाएं इस्तेमाल में

 

  • काली मिर्च, काला नमक एवं अजवाइन का प्रयोग -  लस्सी में बच्चे को काली मिर्च तथा काला नमक देने से पेट में कीड़ो से छुटकारा मिल सकता है | इसके अलावा बच्चो को हल्के गुनगुने पानी में १ चम्मच अजवाइन और २ चुटकी काला नमक रात में सोने से पहले दे!

 

  • तुलसी का प्रयोग - कई मायनो में तुलसी हमारे बच्चो के लिए अमृत है ! पेट में कीड़े होनी की शिकायत होने पर बच्चो को तुलसी के पत्ते को शहद के साथ दिन में दो से तीन बार चटाएं, इससे बच्चे को पेट में कीड़ो से राहत मिलेगी |

 

  • हल्दी है गुणकारी इस रोग में भी - १ चमच्च हल्दी को तवे पर भून ले और फिर उसे हलके गुनगुने पानी में बच्चो को दें |

 

  • मूली और प्याज का रास है उपयोगी - छोटी मात्रा में मूली और प्याज का रस (1 से 2 चमच्च, दिन में 2 से 3 बार) देने से इस रोग को भगाया जा सकता है |

 

  • लहसुन और सेंधा नमक का प्रयोग - लहसुन और सेंधा नमक की चटनी बना कर बच्चो को दिन में २-३ बार चटाएं | इससे बच्चो को कीड़े की समस्या से छुटकारा मिलेगा |

 


  आप रखें इन बातो का ध्यान

 

  • सब्ज़ियों को तथा खाने पीने को अच्छे से धो कर बनाएं | कोशिश करें की बच्चो के खाने में इस्तेमाल करने वाली सब्ज़ियों को काम से काम दो बार धोएं |

 

  • घर में अगर पालतू जानवर है तो उन्हें साफ़ रखें तथा बच्चो को प्रेरित करें की खाना खाने के पहले हाथो को साबुन से धोएं | यदि आपका बच्चा मुँह में ऊँगली लेता है तो ऐसे में बच्चो को अपने पेट्स से दूरी बनाये रखें तथा समय समय पर बच्चो के हाथो को साफ़ रखें
     
  • बच्चो को मीठा, चौकलेट दें _ मीठा पेट में पल रहे कीड़ो के लिए एक वरदान है | कोशिश करें के बच्चे को मीठे से कुछ समय के लिए दूर रखें तथा मांगने पर घर में बानी हुई हलकी मीठे पकवान या खाने की चीज़ दें|

     
  • बच्चो के आस-पास सफाई रखें - बच्चो के आस-पास सफाई रखें - सफाई हर रोग से मुक्ति पाने का एक मूल मंत्र है | यदि बच्चे को पेट में कीड़े की शिकायत होती है तो ऐसे में सुनिश्चित करें की बेड, बच्चो के खेलने के एरिया में तथा उसके आस पास  भरपूर सफाई हो |

 

ऊपर दिए गयें उपायों से आशा है की आपके बच्चे की स्थिति में सुधार होगा तथा उसे पेट में कीड़ो से छुटकारा मिलेगा | यदि इसके बाद भी बच्चे को पेट में कीड़े होने के संकेत मिलते है तो उसे तरुंत डॉक्टरी परामर्श के लिए ले जाएँ !

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
समर्थन
share-icon
शेयर
Share it

Related Blogs & Vlogs

No related events found.