1. क्या आपका शिशु भी बार-बार जीभ ...

क्या आपका शिशु भी बार-बार जीभ बाहर निकाल रहा है, तो इन 5 बातों पर जरूर गौर करें

Age Group: All age groups

4.1M views

क्या आपका शिशु भी बार-बार जीभ बाहर निकाल रहा है, तो इन 5 बातों पर जरूर गौर करें

Published: 29/01/21

Updated: 29/01/21

क्या आपने भी ये नोटिस किया है कि आपका शिशु बार-बार अपनी जीभ बाहर निकालता रहता है? क्या आप अपने नन्हे मुन्ने के बार-बार जीभ बाहर निकालने को सामान्य गतिविधि मानकर चलते हैं? हम आपको बताना चाहेंगे कि इस गतिविधि को सामान्य नहीं समझें, बल्कि आप इसको ऐसे मानकर चलें कि वो आपको कुछ संकेत देना चाहता है। शिशु के बार-बार जीभ बाहर निकालने का मतलब ये भी हो सकता है कि वो अपनी कुछ परेशानियों के बारे में बताने का प्रयास कर रहा है। अब हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि शिशु क्यों अपनी जीभ बाहर निकालता रहता है और उसके पीछे क्या वजहें हो सकते हैं।

  • अगर आपके शिशु ने बोलना शुरू नहीं किया है तो फिर वो अपने गतिविधियों से व संकेतों से ही आपको अपनी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी देने का प्रयास करते हैं। कई बार जब शिशु को भूख का एहसास होता है तब वे अपनी जीभ बाहर निकालकर इस बात का संकेत देते हैं। इतना ही नहीं, अगर शिशु का पेट भर चुका है तो भी वे जीभ निकालकर आपको जानकारी देना चाहते हैं कि अब उनका टमी फुल हो चुका है।

  • आमतौर पर हम लोग 6 महीने के बाद शिशु को ठोस आहार खिलाना शुरू कर देते हैं, ऐसी परिस्थितियों में अगर आप बच्चे को ठोस आहार देना शुरू कर रहे हैं, अगर खाना खाते वक्त बच्चा जीभ बाहर निकाल रहा है तो भी ये मान कर चलना चाहिए कि अभी आपका बच्चा ठोस आहार का सेवन करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है औऱ उसको ठोस आहार निगलने में परेशानी हो रही है।

  • अगर बच्चे को खांसी, जुकाम, एलर्जी, टॉन्सिल में सूजन या साइनस जैसी कुछ शारीरिक परेशानियां हो जाती है और किन्हीं कारणों से उसको सांस लेने में कठिनाई हो रही है तब बच्चा मुंह से सांस लेता है। इस दौरान भी बच्चा सांस लेने के समय में मुंह से जीभ बाहर निकाल सकता है।

  • गैस पास करते समय में भी शिशु मुंह से जीभ बाहर कर सकता है। गैस पास करने के समय में बच्चे को बेचैनी या दर्द महसूस होने के चलते वो ऐसा कर सकता है।

  • मैक्रोग्लोसिया यानी कि ऐसी समस्या जिसमें शिशु के जीभ का आकार सामान्य से कुछ ज्यादा बढ़ जाए। जीभ का आकार बढ़ जाने पर भी शिशु खुद को सहज महसूस नहीं कर पाते हैं और इसलिए वे जीभ बाहर निकालते रहते हैं।

  • ध्यान रहे कि जब शिशु के दांत निकलते हैं तब भी वे जीभ निकालते हैं। जीभ निकालने की इस प्रक्रिया को टंग थ्रस्ट कहा जाता है। जब शिशु का दांत निकलता है उस दौरान उनके मसूड़ों में सूजन, मसूड़े से संबंधित अन्य समस्याएं, किसी चीज को मुंह में डाल लेना और उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन का हो जाना जैसे संकेत नजर आ सकते हैं।

  • इसके अलावा एक और जरूरी बात ये कि शिशु अक्सर दूध पीते समय में अपनी जीभ बाहर निकालते रहते हैं और इसके चलते उनको जीभ निकालने की आदत हो जाती है, दरअसल शिशु को ऐसा करने में कई बार आनंद भी आता है।

  • जैसा कि आप जानते होंगे की जीभ भी एक मांसपेशी है और कुछ बच्चों में मसल टोन की कमी के चलते भी वे मुंह से जीभ बाहर निकालते रहते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक डाउन सिंड्रोम और सेरेब्रल पाल्सी जैसी परिस्थितियों के चलते बच्चे में मसल टोन की कमी हो सकती है।

अगर आप अपने बच्चे में सामान्य से ज्यादा जीभ बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया को नोटिस कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इसके साथ ही अगर बच्चा चिड़चिड़ापन दिखाने लगे तो तत्काल डॉक्टर से चेकअप करवा लेना चाहिए।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
समर्थन
share-icon
शेयर
Share it

Related Blogs & Vlogs

No related events found.