शिशु की देखभाल के लिए आया (Nanny) रखते समय किन सावधानियों को बरतें ?

Sadhna Jaiswal के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Nov 30, 2019

आजकल सिंगल फैमिली का जमाना है। इस दौर में वर्किंग पैरेंट्स के लिए बच्चे को पालना, बच्चे की देखभाल व परवरिश करना बहुत चुनौतिपूर्ण है। ऐसे में अभिभावक आया (Nanny) पर निर्भर होते हैं। पर अपने लाडले की जिम्मेदारी किसी अनजान को सौंपना आसान नहीं है। दरअसल आए दिन आया की ओर से घर में चोरी करने व बच्चों से क्रूरता करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई कोशिश करता है कि उन्हें अच्छी आया मिले, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि बच्चों की देखभाल के लिए आया रखते वक्त क्या जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
आया रखते समय इन बातों का रखें ध्यान / Keep These Things in Mind While Keeping Nanny In Hindi
- अपनों से लें राय – बच्चे के लिए आया रखने से पहले अपने जानकारों, दोस्तों व संबंधियों से जरूर संपर्क करें। उनसे राय लें। हो सकता है कि उनका संपर्क किसी ऐसी आया से हो जो अच्छी हो और वह उनके स्वभाव से भी परिचित हों। ऐसे में वह आपको अच्छी आया चुनने में मदद करेंगे।
- अनुभव भी देखें – आया रखते वक्त इस बात पर भी ध्यान दें कि उसे आपके बच्चे की उम्र के शिशुओं की देखभाल का अनुभव है या नहीं। नई आया आपके बच्चे का बेहतर केयर नहीं कर पाएगी।
- ज्यादा युवा आया रखने से बचें – दरअसल कई पैरेंट्स कम उम्र की आया को प्राथमिकता देते हैं। उन्हें लगता है कि वह उनके बच्चे का ठीक से देखभाल करेगी, क्योंकि उसमें फूर्ति होगी। पर ऐसा नहीं है। बहुत ज्यादा युवा आया को अनुभव कम होगा वह काम को गंभीरता से भी नहीं लेगी। ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़ी उम्रदराज व एक्सपीरियंस वाली आया को प्राथमिकता दें। क्योंकि वह गंभीरता को समझेगी, उसे अच्छा अनुभव होगा, ऐसे में वह बच्चे को अच्छे से रखेगी।
- रखने से पहले कुछ सवाल जरूर पूछ लें - किसी भी आया को फाइनल करने से पहले उससे कुछ सवाल जरूर पूछें। उससे पूछें कि क्या वह आपकी गैर मौजूदगी में आहार बना सकेगी, क्या शिशु को नहला सकेगी, क्या बच्चे की पोट्टी और डाइपर को साफ कर सकेगी। ऐसी ही कुछ और सवाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से पूछ सकते हैं। अगर आया इन सब बातों पर अमल करने को तैयार है तभी उसे रखें।
- वेरिफिकेशन जरूर कराएं – एजेंसी से आया रख रहे हैं, तो उसकी पूरी छानबीन करें। एजेंसी के ऑफिस जाएं। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन भी फौरन करा लें। अपने स्तर पर भी आया के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं।
- मेडिकल हिस्ट्री पता लगाएं – बच्चा अगर ज्यादा छोटा है, तो इस बात का भी पता लगाएं कि आया हाइजीन के प्रति सचेत है या नहीं। उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी जरूर देखें।
- जरूरी दस्तावेज भी रखें - अगर आया रख रहे हैं तो उसकी एजेंसी का आईकार्ड, वोटर आईडी, उसका पता, फोन नंबर व मेडकिल रिपोर्ट समेत तमाम जरूरी दस्तावेज की एक कॉपी अपने पास भी संभालकर रखें।
- ट्रायल लेकर देखें – आया रखते वक्त उसका ट्रायल भी लेकर देखना बहुत जरूरी है। इस बारे में एजेंसी को पहले से बता दें कि आप पहले एक हफ्ते का ट्रायल लेंगे। अगर आया आपकी अपेक्षाओं पर खरी न उतरे, तो उसे हायर न करें।
- कीमती चीजें लॉक करके रखें - अपनी कीमती चीजें जैसे जूलरी, लैपटॉप, कैमरा व कैश आदि अलमारी में रखें और हमेशा उस पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रखें। आया के सामने कीमती चीज निकालने व खरीदने से बचें।
- सीसीटीवी कैमरे लगाएं – घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि आप आया की हर हरकत पर नजर रख सकें। अगर आप कामकाजी हैं तो यह और जरूरी है। आप सीसीटीवी की मदद से ऑफिस से भी आया पर नजर रख सकते हैं।
सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है और उम्मीद करती हूं कि आप जब आया रखने की प्रक्रिया को शुरू करेंगी तो इन 10 बातों को जरूर ध्यान में रखेंगी।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।

| Jul 17, 2019
LP no

| Oct 26, 2018
kB

| Jul 26, 2018
बहुत खूब।

| Jul 19, 2018
Great
टॉप पेरेंटिंग ब्लॉग
टॉप पेरेंटिंग बातचीत
टॉप पेरेंटिंग प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित