1. बच्चे चाक या वाल पेंट क्यों चा ...

बच्चे चाक या वाल पेंट क्यों चाटतें या खाते हैं ? जानें ध्यान रखने वाली बातें

Age Group: 1 to 3 years

74.6K views

बच्चे चाक या वाल पेंट क्यों चाटतें या खाते हैं ? जानें ध्यान रखने वाली बातें

Published: 21/10/25

Updated: 21/10/25

बच्चों में मिट्टी खाने की आदत लाइलाज नहीं है लेकिन पहले उसकी तह में जाना होगा कि वह मिट्टी, चाक या वाल पेंट (licking wall paint) खातें हैं? सर्वप्रथम तो बच्चों के साथ प्यार और सहानुभूति से पेश आएं। यह देखें कि मां होने के नाते आप अपना फर्ज पूरा कर रही हैं या नहीं? एक मां का कर्तव्य है कि वह अपने शिशु को पर्याप्त अवधि तक स्तनपान कराए अपने साथ सुलाए ताकि वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। इसी प्रकार यदि आप कामकाजी महिला हैं तो बच्चे के लिए भी समय निकालें, न कि घर और ऑफिस के कामों के बोझ तले उसे अपने हाल पर छोड़ दें। जितने समय भी आप घर में रहें उसे प्यार, दुलार और अपना समय दें। 

बच्चे चाक या मिटटी क्यों खातें हैं? / Why Do Children Eat Chalk or Mitti in Hindi?

छोटे बच्चों में मिट्टी खाना खून की कमी की निशानी है। इसका कारण बच्चों की खुराक में केवल दूध का सेवन होना है। हर चीज में दूध का मिश्रण होने से बच्चे में खून की कमी हो जाती है। बच्चों की खुराक में अन्न, दाल, सब्जियों की कमी होने से यह समस्या आती है।
 

बच्चे की चाक,मिटटी या वाल पेंट चाटनें की आदत को छुड़ाने के तरीके /How to Stop Child's Habit of Eating Wall Paint in Hindi 

अगर आप भी अपने बच्चे की चाक या मिट्टी (Chalk or Mitti or soil) खाने की आदत से परेशान हैं, तो इन बातों पर करें अमल...

  • लौंग की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबाल लीजिए। बच्चे को एक-एक चम्मच करके तीन समय ये पानी दें। इससे उसकी मिट्टी खाने की आदत जल्दी ही छूट जाएगी।
  • बच्चे को हर रोज एक केला शहद के साथ मिलाकर खाने के लिए दें। कुछ दिनों में ही बच्चे में फर्क नजर आने लगेगा।
  • रोज रात गुनगुने पानी के साथ बच्चे को एक चम्मच अजवायन का चूर्ण दें। इससे बच्चें की मिट्टी खाने की आदत छूट जाएगी।
  • बच्चों की खुराक में देसी घी की मात्रा बढ़ानी चाहिए। दाल, खिचड़ी, दलिया, सूजी की खीर, केले, बिस्कुट, दही, अंडे व मांस का सेवन जरूर करवाएं। दूध की मात्रा उम्र के हिसाब से कम करें। 2 वर्ष की उम्र वाले बच्चे को मां का दूध जरूर मिलना चाहिए। बच्चों को खाना खिलाने के लिए कभी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए और बच्चे को स्वादानुसार खुराक देनी चाहिए।
  • कई बार बच्चे में कैल्शियम की कमी होने पर भी वह मिट्टी खानी शुरू कर देते हैं। यह जरूरी है कि डॉक्टर से जांच करवाएं और उन्हें कैल्शियम युक्त अधिक आहार दें। कई बार पोषक तत्वों की कमी के चलते भी बच्चे मिट्टी खाने लगते हैं। बच्चे को संपूर्ण आहार दें ताकि उसके शरीर में किसी तत्व की कमी न होने पाए।  
     

Doctor Q&As from Parents like you

ध्यान रखें ये ना करें?

यह भी ध्यान रखें कि बच्चे को उसकी इस आदत के लिए उसे दूसरों के सामने अपमानित न करें। इसलिए उसे अकेले में प्यार से समझाएं कि यह आदत ठीक नहीं है। उसकी आदत छुड़ाने के लिए उसके हाथ बांध देना या उसे मारना ठीक नहीं। इससे वे ढीठ हो जाते हैं। यदि उसका साथ मिट्टी खाने वाले बच्चों से है, तो वह छुड़ाइये और सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप उसे दूसरे कामों में उलझा कर रखें ताकि मिट्टी खाने की ओर उसका ध्यान ही नहीं जाए। इसे भी पढ़ें: जानें बच्चों की मिट्टी या चाक खाने की आदत कैसे छुड़ाये?

 

यदि आपको लगता है कि आप प्रयास करते-करते थक गई हैं फिर भी वह अपनी आदत नहीं छोड़ रहा, तो उसे किसी मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएं।

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
समर्थन
share-icon
शेयर
Share it

Related Blogs & Vlogs

No related events found.