क्या है आपके शिशु के आंख रगड़न ...
क्या है आपके शिशु के आंख रगड़ने या मलने का राज़ ?

बच्चों की हरकते इतनी प्यारी होती हैं कि हम उन्हें हर पल अपने कैमरे में कैद करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन कई बार उनकी क्यूट आदतें उनकी किसी परेशानी को भी दर्शाती हैं जिसका अंदाज़ा वो नहीं लगा सकते। शिशु का अपनी आंख रगड़ना भी ऐसी ही आदत है। यह समस्या आपके नवजात के लिए नबहुत कश्टकारक होती है
क्या हैं बच्चों के बार बार आँख रगड़ने के कारण?/ Why Babies Keep Rubbing His/Her Eyes in Hindi?
यह समस्या हम पेरेंट्स के लिए बड़ी चिंताजनक हो जाती है तो जानिए किस कारण शिशु रगड़ते हैं अपनी आंख।
-
नींद में होना:
जब आपका बच्चा आंखों को मलता है तो हो सकता है कि वो थका हुआ हो और उसे नींद आ रही हो। आंखों को मलना या जम्हाई लेना नींद आने के लक्षणों में से एक है। ऐसे में बच्चे का एक रूटीन ज़रूर बना लें। इससे आपका बच्चा सही समय पर अपने काम करेगा और साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी दूर रहेगा। -
आंखें सूख जाना:
आंख में नमी की कमी होना यानि आंखों का सूख जाना भी बच्चे के आंख मलने का कारण होता है। दरअसल हमारी आंखें एक टियर फिल्म से सुरक्षित होती हैं। जब आंखें अधिक देर तक हवा के संपर्क में होती हैं तो यह टियर फिल्म निकल जाती हैं, जिसके कारण आंखें सूखने लगती हैं और इससे शिशु को असहजता महसूस होती है और वो आंख मलने लगता है। ऐसा करने से आंसू आने लगते हैं जो आंखों की नमी को रिस्टोर करते हैं। -
आंखों में कुछ चला जाना:
बच्चे का कई बार आंख मलना या रगड़ना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि उसकी आंख में कुछ चला गया है। ऐसे में इसकी तुरंत जांच करें। क्योंकि कई बार आंखों को रगड़ने/मलने के कारण बच्चे अपने चेहरे को नाखून से खरोंच लेते हैं। इसकी वजह से उन्हें खुजली भी होने लगती है। -
बच्चे में मोटर स्किल्स विकसित होना:
थकान या नींद के अलावा शिशु के आंख मलने के पीछे का कारण मोटर स्किल्स भी हो सकता है। जब आपका बच्चा अपने मोटर स्किल्स को विकसित करता है तो वो अपने शरीर के हर एक हिस्से को महसूस करना चाहता है। आंखों को महसूस करने के लिए भी वो उन्हें मलता है।
Doctor Q&As from Parents like you
Be the first to support
Be the first to share
समर्थन
शेयर
Related Blogs & Vlogs
No related events found.