[Mother's Day] माँ को समर्पित कुछ अज़ीम शेर मुनव्वर राना की कलम से

Prasoon Pankaj के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया May 10, 2019
मदर्स डे (Mother's Day) एक ऐसा दिन जिस दिन को सिर्फ और सिर्फ मां के लिए ही डेडिकेटेड किया गया है। मां के रिश्ते पर आधारित बहुत सारे गाने और कविताएं (Mother Lyrics & Songs) भी लिखी गई हैं। हां ये सच है कि मां के लिए सिर्फ एक दिन मुकर्रर नहीं हो सकता है। जब हमने इस धरती पर पहली बार आंख खोला था तो सामने मां को ही तो देखा था। हमने पहली सांस भी तो मां के ही गर्भ में ली थी। मां के दूध ने ही तो हमारे अंदर जीवन के संघर्ष से डटकर मुकाबला करने की ताकत दी। मां के ही हाथ से तो पहला निवाला खाया था। मैं इसलिए मैं हूं क्योंकि मेरे जीवन में मां है। माँ ऐसी ही होती है... कुछ शेरो-शायरी मुनव्वर राना की कलम से
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने उर्दु में सबसे ज्यादा मां पर शेर लिखा है। तो पढ़िए, मां के मुक़द्दस रिश्ते पर सबसे अज़ीम शेर, मुनव्वर राना की कलम से...
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है।
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है ।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ।
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ ।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती।
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती।
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया।
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है।
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है ।
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे।
माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी ।
माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना।
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है।
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है ।
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता।
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है।
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
Source ~ मुनव्वर राना
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।
टॉप समारोह और त्यौहार ब्लॉग
टॉप समारोह और त्यौहार बातचीत
टॉप समारोह और त्यौहार प्रश्न
Explore Baby Names
- छोटे बच्चों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- हिन्दू लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- मुस्लिम लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित
- सिख,पंजाबी लड़कियों के नाम की लिस्ट अर्थ सहित