छोटे बच्चों के पेट में मरोड़ या पेट दर्द से छुटकारा पाने के रामबाण उपाय

Sadhna Jaiswal के द्वारा बनाई गई संशोधित किया गया Oct 20, 2019

छोटे बच्चों में पेट दर्द की (Stomach ache) समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इस दर्द के अलग-अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन पेट दर्द की सबसे बड़ी वजह पेट में मरोड़ होता है। इस स्थिति में बच्चे बुरी तरह रोते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे या रामबाण उपाय जिनकी मदद से आप बच्चे के पेट में मरोड़ होने की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचा सकते हैं।
पेट में दर्द या मरोड़ का घरेलू उपचार या नुस्खे /Effective Home Remedies For Stomach ache in Hindi
अगर आपका बच्चा पेट दर्द या पेट में मरोड़ की समस्या से जूझ रहा है तो इन घरेलू नुस्खों को फौरन आजमाएं। अंत तक जरूर पढ़ें...
- कई बार बच्चे का पेट कई दिनों तक साफ नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में पेट में मरोड़ हो जाता है। इससे काफी दिक्कत होती है। इस समस्या से निपटने के लिए 1 कप दूध में 1 कप पानी मिलाकर उबाल लें। जब यह ठंडा हो जाए तो बच्चे को पिला दें। इससे उसका पेट साफ हो जाएगा और उसे दर्द से आराम मिलेगा।
- 10 ग्राम हर्रे, 10 ग्राम अजवाइन, 10 ग्राम हींग व थोड़ा सा काला नमक लें। इन चारों मिश्रण को चूर्ण बना लें। इसके बाद इसे सुबह-शाम बच्चे को खिलाएं।
- एक चुटकी हींग, थोड़ा सा अजवाइन और काला नमक लें। इन तीनों को गुनगुने पानी में मिलाकर बच्चे को खिलाएं। इससे पेट का मरोड़ कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा।
- थोड़ा सा मेथी का दाना चीनी के साथ मिलाकर सादे पानी के साथ बच्चे को खिला दें। इससे न सिर्फ पेट दर्द ठीक होगा, बल्कि अगर बच्चा दस्त से पीड़ित है तो ये समस्या भी दूर हो जाएगी।
- आधा चम्मच गरम पानी लें, उसमें थोड़ा सा हींग डालकर पेस्ट बना लें और बच्चे के नाभि के चारों तरफ लगा दें। इससे बहुत जल्द बच्चे के पेट का दर्द ठीक हो जाएगा।
- अगर मरोड़ की वजह से बच्चे को काफी दर्द हो रहा है, तो गरम पानी वाली थैली पर तौलिया लपेट लें और उससे बच्चे के पेट की सिकाई करें। इससे काफी आराम मिलेगा।
- सरसों के तेल को गुनगुना करके बच्चे के पेट की हल्के हाथों से मालिश करने से भी मरोड़ ठीक होता है।
- मूली का रस पिलाने से भी पेट का मरोड़ जल्द ठीक हो जाता है
बच्चों में पेट दर्द का होना सामान्य सी बात है और इसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन कई परिस्थितियों में ये गंभीर बीमारियों की तरफ भी इशारा करती है (sometimes stomach pain may indicate serious health issues)। बच्चों को पेट का दर्द अगर एक से दो दिन में ठीक नहीं हो रहा तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें।
हालांकि बच्चों के पेट में दर्द होने की सबसे आम वजह कब्ज है लेकिन इसके अलावा भी कई वजहें हो सकती है। तय समय पर खाना नहीं खाने के कारण या बहुत ज्यादा समय तक भूखे रहने की वजह भी पेट दर्द का कारण बन सकते हैं। ज्यादा मात्रा में तले-भुने खाना खाने की वजह से भी बच्चे को पेट में दर्द हो सकता है।
आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
इस ब्लॉग को पेरेंट्यून विशेषज्ञ पैनल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा जांचा और सत्यापित किया गया है। हमारे पैनल में निओनेटोलाजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, चाइल्ड काउंसलर, एजुकेशन एंड लर्निंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, लर्निंग डिसेबिलिटी एक्सपर्ट और डेवलपमेंटल पीड शामिल हैं।



| Jul 22, 2019
मेरे छोटे पुत्र को करीब 4-5 माह से पेट में दर्द हो रहा है, ब्लड, स्टूल, पेशाब जाँच कराया व पेट का अल्ट्रासाउंड कराया तो चिकित्सक ने कृमि एवं गैस की समस्या बताकर ईलाज किया, दर्द ठीक नहीं होने पर होमियोपैथी इलाज भी कराया, लेकिन पेट दर्द बराबर होता रहा। बरसात में बायें कान में दर्द हुआ तो इलाज के बाद सुधार हुआ लेकिन कुछ दिन बाद दायें ओर गाल सूज/फुल गया, 3 दिन बाद इलाज के दौरान बायां गाल फूल गया, पुनः 3 दिन बाद गाल का सूजन कम हुआ लेकिन गला सूज गया । पुनः इलाज पर गाल एवं गले का सूजन ठीक हुआ लेकिन पेट दर्द बराबर होने लगा, सिर दर्द, बुखार भी रहता है । एक बार दवा का रिएक्शन भी हुआ । परेशान हूँ, मार्ग दर्शन किया जाय, बड़ी मुश्किल में हूँ, मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें

| Aug 13, 2019
Meri beti September 16 ok 3 sal ki ho jayegi avi betike pet dard horai rai 5 mnt ruk ruk ke dard hora hai Mene dawa v di hai par pain thik nai hori hai.. Yesa kvi nai hui hai aaj hi pehele bar hui hai Gai ke dudh pilana 3,4 haptese suru kiya tha mene Kya esike bajese dard to nai hori na? Plz help kariye





{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}
{{trans('web/app_labels.text_some_custom_error')}}